
Shri BR Mirdha College
नागौर. जिले के पुराने कॉलेजों के साथ इस वर्ष खोले गए नए कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कटऑफ जारी कर दी है। जिला मुख्यालय के श्री बीआर मिर्धा कॉलेज सहित डीडवाना के बांगड़ कॉलेज में प्रवेश के लिए जहां कला व विज्ञान संकाय में सामान्य वर्ग की कटऑफ 84 प्रतिशत से ऊपर रही है, वहीं खजवाना, पांचला सिद्ध जैसी नई कॉलेजों में सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार शुक्रवार रात को जारी की गई प्रथम वर्ष में प्रवेश की कटऑफ सूची के अनुसार जिला मुख्यालय के श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में बीए के लिए सामान्य की कटऑफ 84.80 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस की 48.60 प्रतिशत, ओबीसी की 80.40 प्रतिशत, एससी की 74.80 प्रतिशत, एसटी की 65.20 प्रतिशत तथा एमबीसी की 48 प्रतिशत रही। इसी प्रकार बीएससी गणित में सामान्य वर्ग की 88.40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस की 51.60 प्रतिशत, ओबीसी की 82 प्रतिशत, एससी की 60.80 प्रतिशत व एमबीसी की 67.40 प्रतिशत रही। बीएससी बायो में सामान्य की कटऑफ 87 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस की 72.80 प्रतिशत, ओबीसी की 83.60 प्रतिशत, एससी की 76.80 प्रतिशत व एमबीसी की 65.60 प्रतिशत रही।
वाणिज्य को लेकर घट रहा क्रेज
वाणिज्य संकाय में प्रवेश को लेकर वर्ष दर वर्ष विद्यार्थियों में क्रेज कम हो रहा है। मिर्धा कॉलेज की कटऑफ में सामान्य वर्ग की 61 प्रतिशत, ओबीसी की 44.40 प्रतिशत, एससी की 44.60 प्रतिशत रही। इस वर्ष खुली खजवाना कॉलेज में बीए की 160 सीटों के अनुपात में 130 आवेदन आए, जिसके चलते सामान्य की कटऑफ 68.40 प्रतिशत रही। इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस की 68.60 प्रतिशत, ओबीसी की 57.40 प्रतिशत तथा एससी की 43 प्रतिशत रही।
बीए में प्रवेश के लिए दुगुने आवेदन
मिर्धा कॉलेज में अलग-अलग संकाय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की ओर से किए गए आवेदनों के अनुसार सबसे अधिक बीएससी जीव विज्ञान के लिए प्राप्त हुए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरसुखराम छरंग ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के लिए कुल 720 सीटों के अनुपात में 1430 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार बीकॉम प्रथम वर्ष की 240 सीटों के लिए मात्र 122 आवेदन ही आए। जबकि बीएससी गणित के लिए 140 सीटों के अनुपात में 191 तथा बीएससी जीव विज्ञान की 140 सीट के लिए रिकॉर्ड तोड़ 374 आवेदन प्राप्त हुए।
26 तक जमा करवाना होगा शुल्क
कॉलेज के स्नातक प्रवेश प्रभारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा ने बताया कि वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कॉलेज में निर्धारित काउण्टर पर करवाकर ई-मित्र पर अपना शुल्क जमा करवाना होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम प्रकाशन सूची 28 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।
Published on:
22 Jul 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
