
RJ 21 Nagaur has 21 hopes for the new year
नया साल, हों सपने साकार
नागौर. देश हो या प्रदेश आरजे 21 यानी नागौर यों तो हमेशा 21 ही रहता आया है। खेल का मैदान हो या राजनीति का क्षेत्र, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर कृषि, नागौर जिला हमेशा चर्चा में रहता है। यहां का जीरा व नागौरी मैथी इन दिनों देश के साथ विदेशों में अपनी खुशबू बिखेर रही है तो प्रदेश में सबसे अधिक उत्पादित किया जाने वाला नागौरी मूंग भी अपनी गुणवत्ता के चलते हर किसी की प्रमुख मांग में है। नागौर हर वर्ष नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, लेकिन फिर भी नए साल से नागौर को कई उम्मीदें हैं। ऐसी ही 21 बना रहने के लिए 21 उम्मीदें।
1. मेडिकल कॉलेज में प्रवेश
जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के भवन में अगस्त से कक्षाएं शुरू करने की योजना है। इसलिए ठेकेदार को पहले एकेडमिक ब्लॉक तैयार करने के लिए कहा गया है। सबकुछ आशानुरूप रहा तो इस वर्ष जिले में डॉक्टर बनाने की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जिले की चिकित्सा सेवा में भी सुधार होगा।
2. नर्सिंग कॉलेज का निर्माण पूरा हो
मेडिकल कॉलेज के पास ही नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है, इसका काम भी इस साल पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं इसी साल से शुरू करने के निर्देश मिल गए हैं, जिसके तहत लैब का काम जेएलएन अस्पताल की एमसीएच विंग में तथा थ्योरी की कक्षाएं पुराने अस्पताल में लगाने के निर्देश हैं। लेकिन नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
3. नागौर के दोनों फोरलेन का काम पूरा हो
शहर के बीकानेर रोड पर कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तक 6.2 किमी का फोरलेन व विजय वल्लभ चौराहे से मानासर आरओबी तक तीन किमी के फोरलेन की स्वीकृति हो चुकी है। बीकानेर रोड वाले फोरलेन की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, ऐसे में जनवरी माह में वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है तो दूसरे फोरलेन का काम भी इस साल में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।
4. बीआर मिर्धा कॉलेज को पीजी के सब्जेक्ट की सौगात
जिला मुख्यालय के श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में हिन्दी, भूगोल सहित विज्ञान के विभिन्न विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। इस बार उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने छात्रों को आश्वास्त किया है कि बजट में उनकी मांग को पूरा किया जाएगा। वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करते समय उनकी मांग पूरी करवाने का वादा किया था।
5. आरओबी का काम पूरा होने की उम्मीद
शहर की दो प्रमुख रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी में से एक का काम नए साल में पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि बीकानेर रोड पर बन रहे आरओबी का निर्माण पूरा होने की संभावना कम है, लेकिन मानासर फाटक पर आरओबी का काम काफी हो गया है और एक दुकान को तोड़ने के बाद इसका काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
6. कुचामन या डीडवाना को नए जिले की सौगात
क्षेत्रफल की दृष्टि से नागौर जिला प्रदेश का पांचवां और देश का नौवां सबसे बड़ा जिला है। अब नागौर को दो भागों में बांटने की मांग तेज होने लगी है, जिसके तहत कुचामन सिटी अथवा डीडवाना को जिला बनाने की संभावना सबसे प्रबल है। नए साल में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार चुनाव से पहले नए जिले बनाने की घोषणा करेगी और नागौर से कुचामन या डीडवाना एक जिला बनेगा।
7. नागौर में विद्युत ट्रेन दौड़ने की उम्मीद
नागौर जिले में रेलवे की ओर से पिछले काफी समय से विकास कार्य किए जा रहे हैं। जयपुर - जोधपुर रेल लाइन का दोहरीकरण करने के साथ विद्युतीकरण का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में नागौर की पटरियों पर विद्युत ट्रेन संचालित होंगी, जिससे यात्रियों का समय और रेलवे का पैसा बचेगा।
8. नागौर में पंचायतीराज शोध संस्थान के लिए बजट और जमीन मिलने की उम्मीद
पंचायतीराज व्यवस्था की शुरुआत का साक्षी नागौर अब पंचायतीराज शोध केन्द्र की मांग कर रहा है, जिसके तहत पंचायतीराज मंत्री ने करीब 9 महीने पहले घोषणा भी कर दी, लेकिन बजट का इंतजार अब भी है। इधर, जिला प्रशासन ने शोध केन्द्र के लिए करीब 25 बीघा जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा है। नए साल में उम्मीद है कि सरकार जमीन आवंटन के साथ बजट भी देगी।
9. रामदेव पशु मेले में पशु परिवहन के लिए ट्रेन चलने की उम्मीद
देश के साथ विदेशों में अपनी ख्याति रखने वाले राज्य स्तरीय श्रीरामदेव पशु मेले को इस बार संजीवनी देने के लिए ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 22 जनवरी से आयोजित होने वाले पशु मेले के दौरान बाहर से आने वाले पशु व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार पशु परिवहन के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सांसद बेनीवाल व जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने प्रयास किए हैं, उम्मीद है इस बार ट्रेन चलेगी।
10. मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन बिछाने की शुरुआत हो
नागौर से अजमेर के बीच की दूरी को कम करने के साथ जिले के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन बिछाने का काम नए साल में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस लाइन के सर्वे के आदेश करीब 10 साल पहले हो चुके हैं, लेकिन तब से बजट का इंतजार किया जा रहा है। नए साल में इसकी सौगात मिलने की उम्मीद है।
11. कुचामनसिटी में कन्या महाविद्यालय भवन
वर्ष 2022-23 के बजट में कुचामनसिटी को मिली कन्या कॉलेज के लिए भवन निर्माण का कार्य नए साल में जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छात्राओं को खुद के भवन में बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलेगी।
12. ट्रोमा सेंटर व ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी
कुचामन में नए साल में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ट्रोमा सेंटर व ब्लड बैंक का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग जुटा हुआ है।
13. कुचामन को सीवरेज व पेयजल योजना का लाभ मिलेगा
कुचामनसिटी में पिछले काफी समय से सीवरेज व पेयजल लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते शहर की सभी सड़कें भी टूटी हुई हैं। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल में न केवल सीवरेज लाइन शुरू होगीर, बल्कि नई पेयजल लाइन से पर्याप्त पानी मिलेगा और सड़कें भी तैयार होंगी।
14. परबतसर में तेजाजी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद
परबतसर में 300 वर्ष पुराने तेजाजी मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर निर्माण पर 2 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ताकि भव्य मंदिर बन सके। स्थानीय क्षेत्र में इसकी लम्बे समय से मांग थी।
15. मकराना-परबतसर रेल ट्रैक का निर्माण
काफी समय से बंद पड़ी मकराना-परबतसर रेल लाइन पर नए साल में रेल चलने की उम्मीद है। कोरोना के चलते 3 साल से बंद यात्री गाड़ी को चलाने के लिए रेलवे विभाग जुट गया है और मालगाड़ी के लिए रीको में अलग से लाइन बिछाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार फ़रवरी में मकराना-परबतसर रेल सेवा शुरू होने की संभावना है। साथ ही इस ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य भी नए साल में पूरा होगा।
16. नागौर की हवाई पट्टी के विस्तार का सपना
नागौर हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर पिछले करीब आठ साल से देखा जा रहा सपना नए साल में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलेवासी उम्मीद जता रहे हैं कि जयपुर उड्यन विभाग में पड़ी फाइल पर जमी मिट्टी को कोई हटाने का प्रयास करेगा और जिला प्रशासन को विस्तार के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि इसके लिए बजट भी स्वीकृति किया जा चुका है।
17. मूण्डवा में पान मैथी मंडी विकसित होने की उम्मीद
मूण्डवा में बहुप्रतीक्षित पान मैथी की मंडी के साथ-साथ गौण कृषि मंडी का विस्तार की योजना पर काम होने की उम्मीद नए साल में की जा रही है। जमीन आवंटन का काम पूरा होने के बाद अब भूखंड आवंटन व अन्य विकास कार्य नए साल में होने की उम्मीद है।
18. मूण्डवा में फूड पार्क के काम को मिलेगी गति
कृषि प्रधान नागौर जिले का पहला फूड पार्क मूण्डवा में बने, इसके लिए मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत गत वर्ष जमीन आवंटन का काम तो पूरा कर लिया गया, लेकिन वर्ष 2022 में कोई विशेष काम नहीं हो पाया। अब नए साल में उम्मीद जताई जा रही है कि फूड पार्क की योजना आगे बढ़ेगी।
19. पुलिसकर्मियों को आवास सुविधा मिलने की उम्मीद
मूण्डवा में पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों के निवास के लिए सरकारी क्वार्टर की भी आवश्यकता है। इसके साथ यहां पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए आवंटित भूमि पर नए भवन का निर्माण शुरू होने तथा उपखंड कार्यालय के लिए कार्यालय बनने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
20. न्यायालय के नए भवन के लिए मिले बजट
नागौर के विभिन्न न्यायालयों के लिए बीकानेर रोड पर आवंटित 30 बीघा जमीन पर नया भवन एवं आवास बनाने के लिए नए साल में बजट मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। वर्तमान न्यायालय परिसर में जगह कम होने से वाहन पार्किंग के साथ अन्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई अधिवक्ताओं को बैठने के लिए उचित स्थान भी नहीं मिल रहा है।
21. राजनीति में मिले उचित स्थान
नया साल चुनावी वर्ष रहेगा। साल भर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। लम्बे समय बाद राज्य की सरकार में नागौर को उचित नेतृत्व नहीं मिला। सत्ता पार्टी को छह विधायक देने के बावजूद एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया। इसके चलते पिछल चार साल से नागौर की कई जगह उपेक्षा भी की गई। नए साल के अंत में होने वाले चुनाव के बाद नागौर को प्रदेश की राजनीति में उचित स्थान मिलने की उम्मीद भी नागौरवासियों काे है।
Published on:
01 Jan 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
