24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : रियांबड़ी में आरएलपी का हल्ला बोल – रातभर चली वार्ता, सुबह पौने 5 बजे मांगों पर बनी सहमति

रियांबड़ी में बजरी माफिया के खिलाफ सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी का प्रदर्शन- प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ आमजन के समक्ष साझा समझौता पत्र

2 min read
Google source verification
Halla Bol of RLP in Riyambadi

Halla Bol of RLP in Riyambadi

रियांबड़ी. नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय पर आरएलपी की ओर से सोमवार को बजरी माफिया के खिलाफ किया गया हल्ला प्रदर्शन मंगलवार सुबह पौने पांच बजे तक जारी रहा। रातभर वार्ता चलने के बाद पौने 5 बजे मांगों पर सहमति बनी और प्रदर्शन समाप्त किया गया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सोमवार को दिन में प्रदर्शन करने के बाद देर रात माइनिंग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है। इस दौरान रियांबड़ी उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा, तहसीलदार महेश शेषमा, खनिज विभाग नागौर के एमई सहदेव सारण, सर्वेयर सतीश सिंह चौहान, डेगाना पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी, डेगाना सीआई सुखराम चोटिया, नागौर सदर सीआई रूपाराम चौधरी, पादूकलां थानाधिकारी सुमन कुल्हरी के साथ आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंद्रा देवी बावरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल राव के साथ शांतिपूर्ण वार्ता हुई।

हल्ला बोल के बाद जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को साथ लेकर कम्पनी द्वारा किए गए बजरी के स्टॉक की ड्रोन से वीडियो ग्राफी करवाई गई। पुलिस व प्रशासन ने कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसको लेकर कम्पनी द्वारा किए गए स्टॉक की जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ज्ञापन में दी गई सभी मांगों पर लगभग सहमति बन गई है तथा कुछ मांगों का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा तथा लूनी नदी में अवैध खनन तथा कंपनी द्वारा किए गए स्टॉक की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो संपूर्ण जांच करके बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। साथ ही बजरी ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस थाना पादूकलां में तीन प्रकरण भी दर्ज किए हैं। ज्ञापन में दी गई सभी मांगों पर सहमति बनने पर आरएलपी का बजरी माफिया के खिलाफ चल रहा हल्ला बोल सुबह 5 बजे खत्म हुआ।

ये थी प्रमुख मांगें
- बजरी का अवैध खनन लीज क्षेत्र से अन्य जगह जैसे गोचर व पड़त क्षेत्र में बंद किया जाए।
- बजरी की बढ़ी हुई दरों को कम किया जाए। स्थानीय क्षेत्र में ट्रैक्टर को रॉयल्टी मुक्त किया जाए।
- रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र में बजरी कंपनी द्वारा किए जा रहे अवैध स्टॉक की संपूर्ण जांच करवाई जाए तथा किए गए अवैध बजरी स्टॉक को तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए।
- बजरी कंपनी द्वारा स्थानीय क्षेत्र के किसान वर्ग के युवाओं पर लगाए गए समस्त मुकदमे वापस लिए जाएं।
- लूनी नदी बचाओ संघर्ष समिति के साथ किया गया बजरी कंपनी के समझौता पर अमल किया जाए।
- किसानों को छोटी खातेदारी पर बजरी खनन के लिए पट्टे जारी किया जाए।
- लूनी नदी पर बने गोविंदगढ़ बांध की ऊंचाई 5 फीट कम की जाए। जिसे लूनी नदी पुनः जीवित हो सके।
- मांगलियावास- पादूकलां स्टेट हाईवे पर लगने वाले सैंसडा टोल प्लाजा को रियांबड़ी पंचायत समिति क्षेत्र से हटाया जाए।