24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएलपी इस माह करेगी चार बड़े प्रदर्शन व रैलियां : बेनीवाल

बजरी सहित जनहित के मुद्दों को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन सांसद बेनीवाल ने पार्टी विधायकों के साथ की चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
RLP will do four big demonstrations and rallies this month: Beniwal

RLP will do four big demonstrations and rallies this month: Beniwal

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नागौर में जून माह में पार्टी की ओर से प्रस्तावित प्रदर्शन और रैलियों को लेकर विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। सांसद ने पार्टी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के साथ राजस्थान में बजरी की दरों को कम करवाने, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, किसानों की कर्ज माफी, पानी की उपलब्धता, भ्रष्टाचार के खिलाफ, फसल बीमा का समय पर क्लेम दिलवाने सहित जनहित के मुद्दों लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन और रैलियों को लेकर विचार विमर्श किया।बेनीवाल ने बताया कि प्रदेश में एक बजरी माफिया की मनमर्जी के खिलाफ सत्ता मौन है, भाजपा भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। इस वजह से आज 500-600 रुपए प्रति टन से बजरी की दर वसूल की जा रही है । इससे आम आदमी पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। गरीबों के लिए मकान बनाना तो दूर मरम्मत करवाना भी मुश्किल हो रहा है।

मेड़ता क्षेत्र के लोगों ने की मुलाकात

सांसद के आवास पर विधायक बावरी के नेतृत्व में आए मेड़ता विधानसभा के लोगों ने मुलाकात की। मेड़ता के रियां में आगामी 12 जून को बजरी माफिया के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा की तथा जनता के सहयोग से इस प्रदर्शन को सफल बनाने की बात कही। गौरतलब है कि 12 जून को रियां, 17 जून को टोंक, 20 जून को भीलवाड़ा, 24 जून को धोरीमन्ना (बाड़मेर) में तथा जनहित के मुद्दों को लेकर 9 जून को श्रीडूंगरगढ़ ( बीकानेर) में, 14 को कोलायत में, 22 को नोहर में तथा 26 जून को घड़साना में रैलियों का आयोजन किया जाएगा।