29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज अधिकारी ही विभाग को पहुंचा रहे घाटा…

Nagaur. अनुबंधित बसों को बढ़ाए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मियों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी

2 min read
Google source verification
Roadways officers are causing losses to the department...

Roadways workers' protest against the increase of contracted buses continues on Thursday for the second day.

नागौर. आगार में पहले से संचालित हो रही 27 अनुबंधित बसों के बाद 10 और अतिरिक्त बसों के संचालन की स्वीकृति दिए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मियों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनरतले कर्मचारी पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि रोडवेज में चालकों की पर्याप्त संख्या हैं, और बसें भी हैं। इसके बाद भी रोडवेज की ओर से अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला न केवल रोडवेज हितों के खिलाफ है, बल्कि विभाग को आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाएगा। अनुबंधित बसों को डीजल दिए जाने के साथ ही इसके पेटे होने वाला भुगतान लाखों का होता है। करीब एक साल के आंकड़ों के बराबर व्यय होने वाली राशि से तो रोडवेज को अतिरिक्त नई बसें खुद ही मिल जाएंगी। इसके बाद भी रोडवेज के अधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटा पहुंचाने में लगे हुए हैं। धरना में रामनिवास बासड़ा, सोहनलाल, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मेहराम फरड़ोदा, सेवानिवृत एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुनराम करीर, बीएमएस सह-उपाध्यक्ष बालकिशन, एटक शाखा अध्यक्ष हरिराम जाजड़ा, पूनमचंद, विजय कुमार दाधीच, जगदीश घोटिया आदि मौजूद थे।
जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में होगा आयोजन
नागौर. जयगच्छीय जैन साध्वी बिंदुप्रभा एवं साध्वी हेमप्रभा के सानिध्य में चातुर्मास काल के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जैन समाज में शुक्रवार से चातुर्मास प्रारंभ होगा। श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में सभी आयोजन शुक्रवार को चातुर्मास लगने के साथ ही प्रारंभ हो जाएंगे। चातुर्मासिक दैनिक कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्य जयमल जैन मार्ग स्थित जयमल जैन पौषधशाला में प्रतिदिन सुबह सवा छह बजे से प्रार्थना होगी। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक साध्वी बिंदुप्रभा का प्रवचन होगा। दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे तक साध्वी वृंद द्वारा श्रावक-श्राविकाओं एवं बालक-बालिकाओं को ज्ञान-ध्यान सिखाया जाएगा। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप का अनुष्ठान होगा। सूर्यास्त पश्चात पुरुष वर्ग का प्रतिरमण जयमल जैन पौषधशाला में एवं महिला वर्ग का प्रतिरमण घोड़ावतों की पोल के सामने स्थित रावत स्मृति भवन में होगा। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने बताया कि साध्वी वृंद के सानिध्य में प्रत्येक रविवार को धार्मिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएग