19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास में भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की अहम भूमिका- चौधरी

शौचालयों लोकार्पण समारोह

2 min read
Google source verification
Makrana News

Makrana News

मकराना. शहर भी शहर के विकास की जिम्मेदारी भले ही सरकार सहित वहां के स्थानीय निगम की है, लेकिन शहर के विकास में भामाशाह सहित स्वयंसेवी संगठनों की जिम्मेदारी एवं भूमिका भी कम नही होती। यह बात उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर में उद्योगपति एवं समाज सेवी दीपक बसंल एवं उत्कर्ष बसंल के आर्थिक सहयोग से रोटरी क्लब मकराना द्वारा छात्राओं के लिए बनाए गए चार शौचालयों के लोकार्पण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शहर विकास में निभाई भागेदारी के लिए क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि ने भामाशाह दीपक बसंल सहित उत्कृष बसंल का माला पहनाकर स्वागत करते हुए बसंल परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ने महिला शिक्षा पर जोर दिया, उनका कहना था कि महिलाएं भी हर क्षेत्र एवं कार्य में अपनी भूमिका अदा करने में हर तरह से सक्षम है, इस कारण किसी भी राष्ट्र या परिवार के विकास में पुरूषों के साथ महिलाओं को भी उच्च शिक्षा दिलाई जानी आवश्यक है। इस दौरान समारोह अध्यक्ष रोटरी क्लब के प्रान्तपाल पन्नालाल बाफना, क्लब के निदेशक एक्यू कुरैशी, अध्यक्ष रामस्वरूप सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष नितेश जैन एवं वरिष्ट सदस्य नारायण सिंह मिण्डकिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा सेवा कार्यो को हमेशा जारी रखते हुए जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। संस्था प्रधान शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के लिए काफी समय से शौचायल की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे रोटरी क्लब के माध्यम से पूरी हुई, इसके लिए विद्यालय परिवार दीपक बसंल एवं उत्कृर्ष बसंल सहित रोटरी क्लब के प्रति आभारी है। इससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों के रूझान सहित छात्राओं को सुविधा मिलने से उनका नामांकन भी बढेगा। इस दौरान नगर परिषद मकराना आयुक्त सुनील चौधरी, लॉयन्स क्लब अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुरावतियां, मकराना ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन अध्यक्ष महिलपा सिंह राजपुरोहित, रामप्रसाद सैनी, क्लब सचिव ए. रहीम भाटी, पूर्व अध्यक्ष रफीक अहमद भाटी, कैलाश चंद टांक, देवराज सोलंकी, अब्दुल अजीज, दिनेश शर्मा, ए. जी. बेहलीम, पार्षद अमजद खान सिोसादिया, ग्रेमप्रकाश गिला, मेहमूद हसन सिसोदिया, रामनिवास किरडोलिया, व्याखाता उगमाराम बडारडा, मोहम्मद आरिफ भाटी सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थओं के पदाधिकरी उपस्थित थे।