29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीता व प्रियंका अब ओलम्पिक में दिखा सकेंगी दमखम

मूण्डवा। तेजास्थली की दो छात्राओं को लाखों रूपए की स्कॉलरशिप मिलने से खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है, वहीं पहली बार इतनी बड़ी रकम का प्रोत्साहन मिलने से तेजास्थली की जिम्नास्टिक प्रतिभाओं को सम्मानजनक सहयोग मिलेगा। इससे इन छात्राओं के खेल कौशल में विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। संस्थान की दो

less than 1 minute read
Google source verification

image

babulal tak

Feb 27, 2017

संस्थान
की उपनिदेशक व जिम्नास्टिक
कोच शिलादत्ता के प्रयासों
से खेल जगत में तेजास्थली की
जिम्नास्ट छात्राओं ने राष्ट्रीय
स्तर पर जिले व राज्य का नाम
रोशन किया है। प्रशासिका कमल
केसकर ने बताया कि राजस्थान
राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर
से स्कॉलरशिप के रूप में संगीता
मूण्डेल को
2
लाख
64
हजार रुपए तथा
प्रियंका कड़वासरा को
4
लाख
रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली
है। इस उपलब्धि से संस्थान
की अन्य खिलाड़ी छात्राएं भी
प्रेरित होगी।

विभिन्न
प्रतियोगिताओं में अब तक ढेरों
पुरस्कार जीत चुकी इन छात्राओं
की उपलब्धि के लिए केन्द्रीय
मंत्री सीआर चौधरी
, संस्थान
के कार्यकारी अध्यक्ष संजीवसिंह
डांगावास
, मुख्य
संरक्षक सुन्दरलाल दुग्गड़
,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर
के झींझा
, रामनिवास
बाजिया
, सचिव सुखराम
फिड़ौदा
, पुरखाराम
मिर्धा
, जसाराम
धौलिया प्रशासक कमल केसकर
,
विद्यालय प्रधानाचार्य
जंवरीलाल शर्मा सहित विद्यार्थियों
व तेजास्थली के समस्त स्टाफ
ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader