14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

शहर में अनेक जगह प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

4 min read
Google source verification
nagaur hindi news

nagaur news

नागौर. भारत के प्रथम गृहमंत्री तथा उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में उमंग के साथ मनाई गई। गुजरात में स्टेचू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण समारोह का आयोजन संपन्न होने के साथ ही जिले में अनेक संगठनों व संस्थाओं द्वारा पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोहियों का चौक स्थित आकांक्षा कॉन्वेट स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस तथा दीपावली पर्व के उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें दीपक सजाओं व रंगोली बनाओं प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर संस्था निदेशक ललित पाराशर ने बताया कि दीपावली पर्व पर राष्ट्र में एकता व सदभावना का संदेश देने वाली यह प्रतियोगिताएं बच्चों में एकात्मकता व खुशी का संचार करती है। इस दौरान रंगोली सजाओं ए ग्रुप में प्रीति, हेमलता, भानू तथा बी ग्रुप में महक कोठारी, सुहाना तथा दीपक सजाओं ए ग्रुप में जोया, परवीन, रुखसार बानों व बी ग्रुप में आयशा खान, भव्या गिलडा प्रथम रहे।

इस प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में सरदार पटेल की जयंती प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा की अध्यक्षता में मनाई गई, जिसमें प्रधानाचार्य ने पटेल के जीवन की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके अनेक प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। इस अवसर पर दिनेश गोदारा, हमिता कसवां, सरोज सारण, कुंभाराम गोदारा, कांता सारण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने कहा कि पटेल ने अपने जीवन के अनेक प्रसंगों से यह व्यक्त किया कि वह जो काम हाथ में लेते थे, उसमें तल्लीनता से मन लगा कर काम करते थे। उनके जीवन से विद्यार्थियों को अपने अध्ययन को पूर्ण मनोयोग से करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान शाला के विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया तथा शत प्रतिशत मतदान करने से संबंधित उद्घघोष भी लगाए। इस अवसर पर व्याख्याता अमित विजयवर्गीय, वरिष्ठ अध्यापिका अनीता सींवर, कमलराम जांगू, शारीरिक शिक्षक हनुमानराम रोज आदि मौजूद रहे।

नूतन प्रभात सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष महेश ने बताया कि संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर बच्चों को पटेल के बारे में जानकारी दी गई। पटेल को लोह पुरुष के नाम से जाना जाता था, जिसकी गुजरात मे विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जो भारत की एकता का प्रतीक है। इनके कार्यो से देश को एकता में बांधने का प्रयास किया है। इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने सरदार पटेल के बारे में सांकेतिक भाषा मे जानकारी प्राप्त की।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ीसरा मे सरदार पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश मेहरा ने बताया कि मुख्य अतिथि बीएसएफ के मुख्य आरक्षक हनुमानराम मेहरा ने बच्चो को सरदार पटेल के जीवन के बारे बताते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर दयाल चोयल, रामेश्वर भाटी, मदन पूनियां, राहुल, रफीक ढाढी आदि मौजूद रहे।

डेह रोड स्थित श्री केबी सैकण्डरी स्कूल में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें रंगोली में आसिफ, दीपक बनाने में अभिषेक दिवाकर ग्रुप, चम्मच दौड़ में गजेन्द्र मांजू, जलेबी प्रतियोगिता में स्वरुप कंवर प्रथम रहे। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामधन गोदारा ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को एकता का संकल्प दिलाया।

इस प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंवलीसर में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर पटेल के आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया।

इस प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गंठीलासर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की जयंती मनाकर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कैलाशदास ने सरदार पटेल की जीवनी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस प्रकार मुण्डवा तहसील के ग्राम गोंवा कलां के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक हनुमानराम ने बताया कि सभी को धर्म व जाति में नही बांटकर एकता बनाए रखकर समाज के विकास में सहयोग करना चाहिए तथा एकता व अखण्डता के साथ लौह पुरुष की तरह सेवा करनी चाहिए। शारीरिक शिक्षक भंवरलाल ईनाणियां ने बताया कि लौह पुरुष स्वतन्त्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री भी रहे। जिसकी दुनिया की सबसे ऊंची लोहे की प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़

विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में सरदार पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवण सैन ने बताया कि स्वर्णिम भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज व संत गोविन्दराम महाराज के सानिध्य में मैराथन दौड़ आयोजित की गई। महामण्डलेश्वर ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरूष कहा जाने लगा एवं सरदार पटेल ने स्वतन्त्रता प्राप्ति में आगे रहकर सहयोग दिया। इस अवसर पर मैराथन दौड़ में श्रवण बिश्नाई, बाबुलाल प्रजापत, दीपचन्द सांखला, सुरेश ईनाणियां, जगदीश बिश्नोई सहित दर्जनों पर्यटक एवं गोभक्तों ने भाग लिया।

इस प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गंाधी की 34 वीं पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती पर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष भगवानाराम तांडी की अध्यक्षता में तथा जिला उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल कयूम गौरी के मुख्य आतिथ्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगवा, महासचिव मोतीलाल चंदेल, पूर्व उपाध्यक्ष कालु खां गौरी, हनुमान बांगड़ा, सेवादल क जिलाध्यक्ष अनवर अली आदि ने इन्दिरा गांधी व सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान भंवरलाल खुडख़ुडिय़ा, प्रेमसुख जाजड़ा, अब्दुल हमीद गौरी, महावीर कोठारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।