
nagaur hindi news
नागौर. कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर कॉलेज संगठनों व छात्रनेताओं की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे है, ज्ञापन दिए जा रहे हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि छात्रों की लापरवाही की वजह से उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण आवेदन करते समय कुछ न कुछ कमी रहना है। पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि छात्रों को उनकी कमी बताई जाती है फिर भी समय रहते पूरी नहीं कर पाते।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त पिछले दो साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो जिलेभर से 20826 आवेदनकर्ताओं में से 15881 को छात्रवृत्ति का लाभ मिल चुका है इसके अलावा जो बचे हुए है उनमें दो हजार से अधिक ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने आवेदन में कुछ कमी रख दी थी। इस संबंध में विभाग व कॉलेजों के जिम्मेदारों का कहना है कि आवेदन फार्म की कमी के बार में छात्रों को बताने कुछ तो समय रहते पूर्ति कर देते हैं, लेकिन ज्यादातर नहीं करते।
आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष 2016-17 में समाज कल्याण विभाग को 10690 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 8568 का विभाग की ओर से भुगतान कर दिया गया है। 1037 ने आवेदन में कुछ कमी रख दी है। वहीं 17-18 के आकंड़ों के अनुसार 10146 आवेदनकर्ताओं में से 7313 को छात्रवृति मिल चुकी है, 1099 ने कोई कमी रख दी है। 1734 इस वर्ष प्रक्रिया में चल रहे है। यानी गत दो सालों में 20826 आवेदनकर्ताओं में से 15881 का भुगतान हो चुका है। 2136 ऐसे आवेदनकर्ता हैं जिन्होंने कोई कमी रख दी, वहीं 1734 प्रक्रिया में चल रहे है।
इस तरह की रहती है कमियां
आवेदनों में खाता नम्बर बंद खाते लिख रहे हैं। इसके अलावा छात्र भामाशाह से जुड़ा होने पर परिवार के मुख्या के खाते में भी छातवृत्ति की राशि आ सकती है। कॉलेज में प्रवेश की तारीख गलत लिख देते हैं। आय प्रमाण पत्र केवल एक पेज का भरना होता है छात्र बाहर से लाकर चार पेजों का लगा देते हैं यह सबसे बड़ी कमी है।
संस्था करें मदद
छात्र जिस भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हो वहां के अध्यापकों को चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन करते समय वे छात्रों सहयोग करें। उन्हें आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से समझाए, ताकि आवेदन में किसी तरह की कमी नहीं रह सके।
ईशा पंवार, छात्रा
सावधानी बरते
पढऩे के लिए पैसे मिले और उसमें भी यदि छात्रों की लापरवाही से कमी रह जाए तो इससे बढकऱ और क्या बात हो सकती है। छात्रों को चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का सावधानी बरतते हुए लाभ उठाएं।
मोहम्मद आरिफ, छात्र
कमी नहीं रखें
सरकार छात्रों की उच्च शिक्षा को लेकर काफी सहायता करती है। आंकड़ों के अनुसार ऐसे छात्र ज्यादा है जिन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिल चुका है, जिन्हें नहीं मिली है उन्होंने कमी रख दी है।
शहजाद कुरैशी, छात्र
Published on:
11 Jul 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
