18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार अलग है रामदेव पशु मेले का रंग, देखने नहीं आ सकते तो तस्वीरों में देखें मेले का सौंदर्य

नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय पशु मेले में इस बार बैलों व ऊंटों की अच्छी आवक से पशुपालक व व्यापारी दोनों खुश

3 min read
Google source verification
Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर. नागौर जिला मुख्यालय पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्व प्रसिद्ध राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेला आयोजित हुआ है, लेकिन इस बार गत वर्ष वर्ष की तरह मेले में मंदी नहीं है। इस बार मेले में पशुओं की आवक जहां गत वर्ष की तुलना में दुगुनी से ज्यादा है, वहीं पशुओं की खरीद-फरोख्त भी अच्छी हो रही है, जिससे पशुपालक एवं व्यापारी दोनों खुश हैं।नागौर पशु मेले में 9 फरवरी को आयोजित पशु प्रतियोगिता के दौरान नृत्य करता ऊंट।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर के राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेला देखने पहुंची नर्सिंग छात्राओं ने ऊंट पर बैठकर फोटो खींचवाए।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर के राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में इस बार ऊंटों की आवक बैलों से अधिक हुई है।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर के राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में घोड़े-घोडिय़ों की आवक भी हुई है। पशु प्रतियोगिता में भाग लेने आए घोड़े।

Ramdev cattle fair Nagaur

पशु प्रतियोगिता में भाग लेने आए घोड़े।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर के राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में आयोजित पशु प्रतियोगिता के दौरान बैल के दांत देखते निर्णायक मंडल के सदस्य। नागौर के बैलों की कद-काठी देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर के राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में नागौर के बैलों की चाल दिखाते पशुपालक। नागौर के बैलों की कद-काठी, चाल देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है।

Ramdev cattle fair Nagaur

पशु प्रतियोगिता के दौरान बैलों की जोड़ी लेकर आया एक पशुपालक।

Ramdev cattle fair in Nagaur

पशु प्रतियोगिता के दौरान बैलों की जोड़ी लेकर आया एक पशुपालक।

Ramdev cattle fair Nagaur

नागौर का राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेला नागौरी नस्ल के बैलों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस बार मेले में बैलों की भी अच्छी आवक हुई है।