27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान परिवार का लाड़ला आईएएस में चयनित

डेगाना. जिले के डेगाना उपखंड के ग्राम जालसू नानक में पले-बढ़े किसान परिवार के 23 वर्षीय युवक धनराज पुत्र किशनाराम कारेल का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयन हुआ है। उन्होंन ऑल इंडिया स्तर पर आईएएस में 921 वीं रैंक हासिल की है। कारेल का प्रथम प्रयास में ही आईएएस में चयन हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

babulal tak

Jun 01, 2017


उनके पिता फौजी हैं और किसान परिवार से जुड़े हुए हैं, सारा परिवार खेती का ही काम करता है। सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने धनराज को दूरभाष पर बधाई दी। धनराज ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि प्राथमिक शिक्षा तक की पढ़ाई गांव जालसू नानक में करने के बाद डेगाना में शारदा बाल निकेतन, फिर अजमेर तथा बाद में उच्च शिक्षा के लिए नई दिल्ली में पढ़ाई की। पिता का गत साल ही निधन हुआ है। इस सफलता का श्रेय वे माता-पिता, गुरुजनों सहित भगवान को देते हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर व पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया।

ये भी पढ़ें

image