7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैगोर कोचिंग सेंटर के 96 प्रशिक्षुओं का नेवी में चयन

शहर के टैगोर कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। सेंटर के 96 प्रशिक्षुओं का नेवी में चयन हुआ है। टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां ने बताया कि परिणाम संख्यात्मक व गुणात्मक दृष्टिकोण से भी देशभर में सर्वश्रेष्ठ है।

3 min read
Google source verification

image

babulal tak

Jun 26, 2017

टैगोर कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा ने बताया कि नेवी परीक्षा की अंतिम चयन सूची में जिले से अकरम खान, दिनेश कुमार ग्वाला, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र ढाका, महेन्द्र कड़वा, रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र डोडवाडिय़ा, शंकरलाल, तुलछाराम, गौतम लखारा, मुजवेन्द्र, पंकज सोनी, परणीत कुमार चौधरी, राहुल बुगाालिया, संजय सिंह, विष्णु स्वामी, दिनेश गोस्वामी, नरेन्द्र, नरेन्द्र डूकिया, रामकुंवार, सतवीर महला, मुकेश जड़ावटा, राकेश खिलेरी का चयन हुआ है। इसी प्रकार सीकर जिले से अमित रेवाड़, घनश्याम भाकर, रोहिताश चौधरी, सुनील चौधरी, सुरेश दिवाच, भरत शर्मा, मनीष चौधरी, शुभम कुमावत, विकास कुमार प्रजापत, योगेश कुमार, महिपाल खरींटा, धर्मपाल ढाका, शुभम सिंह तथा झुंझुनू जिले के अनुज, नितेश कुमार, पंकज कुमार, अक्षय कुमार, दीपेन्द्र लोयल, गौतम सैनी, विकास पंघाल, राजेश कुमार यादव, दीपक बराला, निशान्त तेतरवाल का चयन हुआ है। इसी प्रकार बीकानेर जिले से मनोज सारण, राजेन्द्र ज्याणी, बलवीर गोदारा, बाडमेर जिले से नरेश कड़वासरा, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, श्रवणराम, हनुमानगढ़ जिले से मांगीलाल, लक्ष्मण, मनेशसिंह शेखावत, मनीष कुमार, मुकेश खैरवा, राजेश कुमार, विकास कुमार का चयन हुआ है। पाली जिले के जितेन्द्र तेतरवाल, हीरासिंह, चूरू जिले के शिवकुमार, सुनील दूधवाल, बलवीर, गोपीराम, नरेन्द्र सहु, कमलेश सिहाग, महेश कुमार, राजेश, विजेन्द्र कुमार, करणाराम, सुनील कुमार, योगेश गोदारा तथा हरिशचन्द का चयन हुआ है। जयपुर जिले के दो प्रशिक्षुओं अनुज कुमार जांगीड़, बुद्धिप्रकाश शर्मा, जोधपुर जिले के जोराराम, सुरेन्द्र गौड़, रिछपाल मतवाला, स्वरूपसिंह, अर्जुनसिंह, जगदीश चौधरी, महीपाल, अजमेर जिले के रामदयाल बिजारणियां, भूपेन्द्र गेणां, किशन शर्मा, संदीप चौधरी, अलवर जिले के विपिन कुमार, संजय, सौरभ चौधरी, धौलपुर जिले के अमन शर्मा, नितेश कुमार, दौसा जिले के सुरेन्द्र सिंह राजपूत का चयन हुआ है। हरियाणा निवासी संस्था के दो होनहार भी नेवी परीक्षा में सफल रहे। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के रोबिन (हिसार) तथा विजेन्द्रकुमार (भिवानी) का चयन हुआ है।


जिले से सर्वाधिक 23 सलेक्शन
संस्थान ने जिले के 23 प्रतिभावानों का नेवी परीक्षा की अंतिम चयन सूची में नाम दर्ज करवाया है। इसी प्रकार सीकर जिले के 13, झुंझुंनू के 10, बीकानेर के 3, बाड़मेर के 4, हनुमानगढ़ के 7, पाली के 2, चूरू के 13, जयपुर के 2, जोधपुर के 7, अजमेर के 4, अलवर के 3, धौलपुर के 2, दौसा के 1 प्रशिक्षु का चयन हुआ है। हरियाणा प्रदेश के दो प्रशिक्षुओं ने संस्थान में अध्ययन करते हुए सफलता अर्जित की है।


संस्थान में आकर जानें वास्तविकता
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह का कहना है कि प्रतिस्पर्धा के युग में अभिभावक केवल उलझाऊ आंकड़े देखकर विश्वास नहीं करें। वे स्वयं संस्थान में उपस्थित होकर वास्तविकता जानें। उन्होंने बताया कि टैगोर कोचिंग सेंटर नेवी-एयरफोर्स में अब तक देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन कराने वाला संस्थान है, जो आईएसओ प्रमाणित भी है।


संस्थान में खुशी की लहर
एक साथ 96 प्रशिक्षुओं का नेवी में चयन होने पर संस्थान परिसर में हर्ष का माहौल है। कोचिंग स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं ने गुलाल उड़ाकर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी जताई और डी.जे. की धुन पर नृत्य किया। टैगोर एज्यूकेशन गु्रप के चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां, शिक्षाविद् झाबरसिंह चाहर, छात्रावास अधीक्षक जगदीश कुलहरी, महाविद्यालय के निदेशक सीताराम चौधरी, डाइट उपाचार्य डॉ. दूलाराम चौधरी, भंवरलाल रणवां, रामेश्वरलाल नेहरा, भंवरलाल बगडिय़ा, मनफूलसिंह मील सहित गु्रप के सदस्य एवं स्टाफ मौजूद थे।


अनुशासन एवं कड़ी मेहनत में विश्वास
गु्रप चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां ने बताया कि सभी संस्थान अनुशासन एवं कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं। टैगोर कोचिंग सेंटर के चयनित सभी प्रशिक्षु बधाई के पात्र है। उनकी सफलता का श्रेय श्रेष्ठ शिक्षकीय टीम एवं उनकी कड़ी मेहनत को जाता है। टैगोर कोचिंग सेंटर प्रत्येक परिणाम में अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए आयाम स्थापित करता है।

बरकरार रखा रिकॉर्ड
प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा ने बताया कि टैगोर कोचिंग सेंटर ने इस बार भी देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। हाल ही में घोषित नेवी एसएसआर एवं एए में संस्थान के 96 प्रशिक्षुओं ने अंतिम चयन सूची में स्थान बनाया है। हमने ‘कम उम्र में सरकारी नौकरी’ मिलने के सपने को हकीकत में परिवर्तित किया है। सफलता के लिए शिक्षक, प्रशिक्षु, अभिभावक बधाई के पात्र है।

ये भी पढ़ें

image