
nagaur hIndi news
नागौर. शबे कद्र यानी सत्ताइवीं का पर्व मंगलवार रात को जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी के साथ मंगलवार को 26 रोजे पूरे हो जाएंगे तथा 27वीं तरावीह की नमाज मस्जिदों में पढ़ी जाएगी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर जलसों के कार्यक्रम में उलेमा तकरीर करेंगे। इसके अलावा पुरूष मस्जिदों में तो महिलाएं घरों में बैठकर पूरी रात इबादत करेंगी। वहीं बुधवार तडक़े 27वें रोजे के लिए सहेरी की जाएगी। शबे कद्र पर शहरभर की मस्जिदों को सजाया गया है। कलंदरी मस्जिद के मौलाना इमरान अशफाकी ने बताया कि रमजान के अंतिम तीसरे भाग में यह रात आती है। जिसे हजार महीने की रात से अच्छी रात बताया गया है। अशफाकी ने बताया कि शबे कद्र का अर्थ ‘सर्वश्रेष्ट रात’ ‘ऊंचे स्थान वाली रात’ ‘लोगों के किस्मत लिखी जाने वाली रात’ है। उन्होंने बताया कि इस रात की अहमियत के बारे में कुरान शरीफ तथा हदीसों में बताया गया कि जो भी दुआएं मांगी जाती है वो अल्लाह कबूल करता है।
बासनी. कस्बे में मंगलवार को शबे-कद्र की रात अकीदत से मनाई जाएगी। जामा मस्जिद के नायब ईमाम मौलाना नासिर अहमद ने बताया कि इस रात को रमजान की अफजल व खास रात बताया गया है। इस मौके पर रात को मस्जिदों में 27 अजानें पढ़ी जाएंगी। वहीं बासनी की जामा मस्जिद, बड़ी मस्जिद, रजा मस्जिद, मक्का मस्जिद, मदीना मस्जिद, गौसिया मस्जिद और नगीना मस्जिद में रोशनी की जाएगी। इस अवसर पर कस्बे के लोग कुरान व नफिल नमाजों को पढ़ते हुए ईबादत में गुजारेंगे।
मुस्लिम विद्यार्थी होंगे सम्मानित
नागौर. मुस्लिम समाज में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से आस्था सेवा संस्था की ओर से जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सैयद अजीज अली ने बताया की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में 70 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह्र तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को चांदी का मैडल प्रदान किया जाएगा। उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरेशी ने बताया कि विद्यार्थी अपनी अंक तालिका की कॉपी व नवीन फोटो आवेदन के साथ मदरसा हन्फिया सूफीया गांधी चौक में या फिर डाक से भेजकर जमा करवा सकते है। संस्था सचिव अंजार आलम ने बताया कि आवेदन 30 जून तक लेकर कार्यक्रम की तिथि घोषित की जाएगी। बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में छात्रा फरजाना ने 88.67, जीनत ने 88.17 व आयषा बानो ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया।
Published on:
12 Jun 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
