25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटर अक्षय उर्फ सचिन भी तिहाड़ जेल शिफ्ट

-संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड का आरोपी -पिछले बीस दिन से नागौर जेल में बंद था

2 min read
Google source verification
तिहाड़ जेल में शिफ्ट

सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में बुधवार को गिरफ्तार आरोपी बजरंग लाल विश्नोई (31) को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नागौर. संदीप उर्फ शेट्टी को गोलियों से भूनने वाले शूटर अक्षय उर्फ सचिन को भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अनूप दावा के साथ अक्षय और एक अन्य नाबालिग को नेपाल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में एक मामले की शुक्रवार को सुनवाई थी। इसके लिए अक्षय उर्फ सचिन को गुरुवार की शाम ही यहां नागौर जेल से दिल्ली रवाना कर दिया। नागौर पुलिस कड़ी सुरक्षा में उसे दिल्ली ले गई। यहां सुनवाई के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। दीपक उर्फ दीप्ति और अनूप दावा को पहले ही तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

बजरंग को भेजा जेल
-संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड

नागौर. सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में बुधवार को गिरफ्तार आरोपी बजरंग लाल विश्नोई (31) को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दीपक उर्फ दीप्ति, अनिल छोटिया समेत अन्य आरोपियों को अपने ठिकाने पर शरण देने और मदद का वादा करने के आरोप में बजरंग लाल को गिरफ्तार किया गया था। इसने अनिल उर्फ छोटिया समेत कत्ल में शामिल लगभग सभी आरोपियों को न सिर्फ रैकी के लिए अपने घर में ठहराया था बल्कि वारदात के बाद जरुरत पडऩे पर वाहन उपलब्ध कराने तक का वादा किया। इस तरह बजरंग लाल संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के षडय़ंत्र में शामिल था। संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में नौ जने गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक नाबालिग निरुद्ध है। एक अन्य आरोपी अभी फरीदाबाद जेल में है तो मुख्य आरोपी अनिल उर्फ छोटिया अभी फरार चल रहा है।

आइएएस परी के नाम से फर्जी ट्विटर आइडी बनाने वाला शातिर गिरफ्तार
नागौर. एक आइएएस अधिकारी के नाम से फर्जी ट्विटर आइडी बनाकर उसमें पोस्ट व फोटो अपलोड करने वाले शातिर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर जोधपुर का रहने वाला है।

कोतवाली सीआई राजेंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि गंगटोक में कार्यरत आइएएस परी विश्नोई के ट्विटर का मामला है। परी की मां सुशीला विश्नोई ने 17 जनवरी को मामला दर्ज कराया था। सुशीला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आइएएस परी विश्नोई के नाम से किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया है। वो उसमें पोस्ट/फोटो अपलोड कर रहा है। प्रोफाइल में परी विश्नोई की फोटो लगी हुई है और इस अकाउंट को आईएएस परी विश्नोई के नाम से चला रहा है। इस पर एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एएसपी राजेश मीना व सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन में जांच-पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि जोधपुर का लक्ष्मणराम विश्नोई (21) निवासी भोजासर (जोधपुर) यह गड़बड़ कर रहा है। हैड कांस्टेबल लुकमान, मूलाराम, श्यामप्रताप व कांस्टेबल राम कुंवार ने तफ्तीश के बाद उसे जोधपुर से गिरफ्त में ले लिया। रिपोर्ट देने वाली सुशीला विश्नोई नागौर में एसीबी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

-----

पानी की मोटर चुराने वाला गिरफ्तार

नागौर. कोतवाली थाना इलाके के मानासर में करीब एक पखवाड़ा पहले पानी की मोटर चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 जनवरी को रमेश सोनी के घर से पानी की मोटर चोरी हुई थी। इस पर हैड कांस्टेबल सोहनलाल मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रेमराज, सुरेश भंवरलाल की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अन्य जानकारियां जुटाकर दुगस्ताऊ के बाबूलाल (35) को गिरफ्तार किया है।