
नागौर. जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्याएं सुनते जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक।
नागौर. मकराना क्षेत्र की गोचर भूमि में गैर मुमकिन जगह पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मकराना उपखण्ड अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि वे अतिक्रमण के मामलों में गंभीरता दिखाएं। जरूरत पडऩे पर पुलिस जाब्ता साथ रखें तथा कार्रवाई के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि सराकर जमीन पर अतिक्रमण होना बहुत गंभीर मामला है। सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में अतिक्रमण ना हो।
अतिक्रमण मामलों की लगी झड़ी
जनसुनवाई के दौरान जायल के प्रमोद कुमार ने आम रास्ते में अतिक्रमण हटाने की शिकायत की, जिस पर जायल तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि रास्ता शुरू करवाया जाए तथा जो मकान बने हैं, उन्हें यदि पट्टे जारी किया जाना संभव हो, तो पट्टे जारी किए जाएं और यदि अतिक्रमण की श्रेणी में आते हों तो हटाया जाए। इसी प्रकार साडोकण के हरकाराम ने हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की। शहर के पीरबलख मोहल्ला निवासी जाकिर हुसैन गौरी ने मोहल्ले में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। पीपासर में ग्रामीण उगमसिंह, गोपालराम, मालूराम, नरपतसिंह, कानसिंह, बिशनाराम आदि ने गांव की आबादी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। नागौर शहर के 17 नम्बर वार्ड के पार्षद हरिराम जाखड़ ने सुगनसिंह सर्किल के पास रास्ते के बीच खड़े किए गए बिजली के टॉवर को हटाकर यातायात सुगम बनाने की मांग की। पार्षद ने बताया कि रास्ते के बीच बिजली का टॉवर होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे सीवरेज कार्य में अनियमितता की शिकायत भी पार्षद जाखड़ ने की, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलक्टर ने कहा कि वे खुद मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच करेंगे। डीडीया कला निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने शिकायत कर बताया कि गांव में किए गए विकास कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताऊसर से आए बणजारा जाति के लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वे पिछले 35-40 वर्षों से हापा की छतरी व सालग नाडा के पास निवास कर रहे हैं, उन्हें अब हटाया जा रहा है। इसलिए उन्हें राहत दी जाए। नगर परिषद के वार्ड संख्या 42 की पार्षद संजू कच्छावा ने बड़ली में खराब पड़ी ट्यूबवैल की मोटर ठीक करवाने की मांग की, जिस पर कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ट्यूबवैल चालू करने के निर्देश दिए।
53 नम्बर खसरे की नीलामी करवाएं
जनसुनवाई पार्षद हरिराम जाखड़ ने बीकानेर रोड स्थित खसरा नम्बर 53 से अतिक्रमण हटाने तथा खसरे की नीलामी करवाने की मांग की, जिस पर कलक्टर गौतम ने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार चौधरी को निर्देश दिए कि खसरा नंबर 53 में नगर परिषद की जितनी भूमि है, उसे नीलाम करने की सूचना जारी करें। इस पर आयुक्त ने बताया कि पहले जिन लोगों ने अतिक्रमण कर पट्टे बनवाए हैं, उनके नाम नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है। एक-दो दिन में नोटिस जारी कर पूरे खसरे की नीलामी करवाई जाएगी।

Published on:
12 Jan 2018 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
