
इसी प्रकार
शाम को भगवान वैकुण्ठनाथ,
श्रीदेवी, भूदेवी
का मनोहरी श्रंगार कर शेषवाहन
पर विराजित किया गया। इसके
बाद भगवान भ्रमण के लिए रवाना
हुए। सवारी के आगे रामानुज
शास्त्री संस्कृत विद्यालय
के आचार्य ने स्तोत्र पाठ करते
हुए चल रहे थे।
हनुमान
वाहन पर भी विराजे
इससे पूर्व
शनिवार रात्रि को भगवान ने
हनुमान वाहन पर विराजित होकर
मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इस मौके पर हनुमानजी मनोहारी
श्रंगार से श्रृंगारित भगवान
को अपने कंधों पर तथा दोनों
चरण अपने हाथों मे लिए हुए थे।
आज नगर
भ्रमण
ब्रह्मïोत्सव
के तहत भगवान जानकीवल्लभ
मंगलगिरी पर विराजित होकर
सोमवार को नगर भ्रमण करेंगे।
दोपहर 2 बजे मंगलगिरी
पर विराजित भगवान की भव्य
सवारी शहर में निकाली जाएगी।
शहर भ्रमण करती हुई सवारी
गोपाल गौशाला पहुंचेगी। इस
दौरान भक्तजन रंगों अबीर को
उड़ाते हुए साथ चलेंगे। इसी
प्रकार 7 मार्च को
भी भगवान नगर भ्रमण भी करेंगे।
उनकी सवारी सुनारों की गली,
गुदड़ी बाजार, कोट
मौहल्ला, नागौरिया
मठ, लाहोटियों की
गली, गुरुजी की गली
होते हुए पुन: मंदिर
पहुंचेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
