16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरुड़ वाहन पर विराजे ठाकुरजी

डीडवाना. शहर के झालरिया मठ बड़ा स्थान में चल रहे ब्रह्मïोत्सव के दौरान रविवार को भगवान वैकुण्ठनाथ ने गरुड़ वाहन पर विराजकर मन्दिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान भगवान की सवारी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान की सवारी के दर्शन के साथ ही विभिन्न पाठ और भजन-कीर्त

less than 1 minute read
Google source verification

image

babulal tak

Mar 05, 2017

मण्डप में पूजा होने
के बाद स्तोत्र पाठ के साथ
भगवान ने मंदिर परिसर का भ्रमण
किया। इस दौरान गरुड़ भगवान
के दोनों चरण कमल को अपने हाथों
में लिए हुए थे। कार्यक्रम
में भक्तों ने भजनों की
प्रस्तुतियां दी। लगभग
11.30
बजे मंदिर परिसर का
भ्रमण कर भगवान दोबारा मण्डप
में पधारे जहां पर श्रद्धालुगणों
ने श्रृंगारित भगवान के दर्शन
किए तथा भजन कीर्तन किया।

इसी प्रकार
शाम को भगवान वैकुण्ठनाथ
,
श्रीदेवी, भूदेवी
का मनोहरी श्रंगार कर शेषवाहन
पर विराजित किया गया। इसके
बाद भगवान भ्रमण के लिए रवाना
हुए। सवारी के आगे रामानुज
शास्त्री संस्कृत विद्यालय
के आचार्य ने स्तोत्र पाठ करते
हुए चल रहे थे।

हनुमान
वाहन पर भी विराजे

इससे पूर्व
शनिवार रात्रि को भगवान ने
हनुमान वाहन पर विराजित होकर
मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इस मौके पर हनुमानजी मनोहारी
श्रंगार से श्रृंगारित भगवान
को अपने कंधों पर तथा दोनों
चरण अपने हाथों मे लिए हुए थे।

आज नगर
भ्रमण

ब्रह्मïोत्सव
के तहत भगवान जानकीवल्लभ
मंगलगिरी पर विराजित होकर
सोमवार को नगर भ्रमण करेंगे।
दोपहर
2 बजे मंगलगिरी
पर विराजित भगवान की भव्य
सवारी शहर में निकाली जाएगी।
शहर भ्रमण करती हुई सवारी
गोपाल गौशाला पहुंचेगी। इस
दौरान भक्तजन रंगों अबीर को
उड़ाते हुए साथ चलेंगे। इसी
प्रकार
7 मार्च को
भी भगवान नगर भ्रमण भी करेंगे।
उनकी सवारी सुनारों की गली
,
गुदड़ी बाजार, कोट
मौहल्ला
, नागौरिया
मठ
, लाहोटियों की
गली
, गुरुजी की गली
होते हुए पुन
: मंदिर
पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

image