
patrika garba dandiya festival jabalpur
लाडनूं. जैन विश्वभारती संस्थान में आचार्य कालू कन्या महाविधालय एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रा के अवसर पर विश्वविधालय परिसर में डांडिया नृत्य (गरबा) का आयोजन किया गया। कनक दूगड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस गरबा नृत्य कार्यक्रम में अंजम बैद मुख्य अतिथि थी। कुलसचिव कक्कड़ ने कहा कि नवरात्रा का पर्व पवित्रता के साथ महिला शक्ति का समर्थक पर्व है, जिसमें नारी को शक्ति का रूप मान कर उसकी पूजा किए जाने का विधान है। गरबा नृत्य में महिलाएं उन्मुक्त रूप से अपनी भावनाओं को मर्यादित स्वरूप में अभिव्यक्त करती है।
गरबा नारी-गौरव का प्रतीक
आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने गरबा को नारी-गौरव का प्रतीक बताया तथा कहा कि गरबा में नृत्य की कला के साथ विभिन्न भाव-भंगिमाएं नारी के महत्व को प्रतिपादित करती है। कॅरियर काउंसलिंग सेल के समन्वयक डा. जुगलकिशोर दाधीच ने कहा कि डांडिया नृत्य के माध्यम सेे यहां अध्ययनरत छात्राओं के अलावा उनकी माताओं व अभिभावकों का भी विश्वविधालय के साथ गहरा जुड़ाव होता है। विभिन्न पारम्परिक वेशभूषा में सजी-धजी छात्राओं के सभी दस समूहों के गरबा नाच के अलावा कार्यक्रम में समागत अभिभावकों ने भी अपने गरबा नृत्य का प्रस्तुतिकरण सामूहिक रूप से किया।
गरबा नृत्यों का प्रदर्शन
कार्यक्रम में गरबा में भाग लेने वाली छात्राओं के 10 समूह गठित किए गये। इन समूहों द्वारा बारी-बारी से गरबा नृत्यों का प्रदर्शन किया, जिनके आधार पर निर्णायकों ने मूल्यांकन करके विजेता घोषित किए। इनमें प्रथम स्थान पर मुस्कान एवं समूह रहा। दूसरे स्थान पर ताम्बी एवं समूह रहा जबकि तृतीय स्थान पर दीप्ति एवं समूह रहा।
फोटो...गरबा नृत्य करती छात्राएं
Published on:
15 Oct 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
