जोधुपर से गंगानगर चलने वाली स्लीपर बस में पकड़ा 41 किलो 200 ग्रामी अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा
नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्लीपर बस में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे डोडा-पोस्त चूरा को जब्त कर बस को सीज किया है। पुलिस ने जोधुपर से गंगानगर चलने वाली स्लीपर बस में से 41 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व एएसपी राजेश मीना के निकटतम सुपरविजन में रविवार देर रात को श्रीबालाजी थानाधिकारी महेन्द्रसिंह ने टीम के साथ अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाने की टीम मुखबीर की सूचना पर जोधपुर से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली स्लीपर बस में दो कट्टों में भरा 41.2 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी महेन्द्रसिंह ने बताया कि श्रीबालाजी थाने के सामने नेशनल हाइवे-89 पर जोधपुर से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली स्लीपर बस को ईशारा देकर रुकवाया तथा बस की डिग्गी को चैक किया तो एक व्यक्ति बस से कूदकर देर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर रेत के टीलों में भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। डिग्गी में से दो कट्टों में 41.2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा पाया गया।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
निजी स्लीपर बसों में अवैध रूप से परिवहन किए जाने वाले माल को लेकर राजस्थान पत्रिका ने जनवरी माह समाचार प्रकाशित का पुलिस एवं परिवहन विभाग का ध्यान आकृष्ट किया था। हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही, लेकिन कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। पत्रिका ने बताया कि निजी स्लीपर बसों के अवैध माल ढुलाई के साथ मादक पदार्थों की तस्करी भी की जाती है, पहले भी कई बार पुलिस ने नागौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में स्लीपर बसों से मादक पदार्थ जब्त किए हैं।