
नागौर के इस शख्स को नहीं लगता सांपों से डर
नागौर. सांपों को पकडऩा तो दूर सांपों का नाम सुनकर बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन शहर में एक ऐसा शख्स है जो पल भर में सर्प को काबू में कर लेता है। सर्प मित्र रामप्रसाद भाटी के लिए सांप पकडऩा महज एक शगल है, जो सूचना पाकर कहीं भी पहुंच जाते हैं और मात्र एक छड़ी (स्नैक केचर स्टीक) से किसी भी खतरनाक सांप को अपने काबू में कर लेते हैं। शहर के नया दरवाजा कोट गली निवासी रामप्रसाद पांच साल में लगभग सात सौ से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं। बतौर रामप्रसाद यह कार्य उनका पेशा नहीं, बल्कि इबादत है, जिसे वह नि:शुल्क करते हैं और अपने खर्चे पर जाकर सांपों को पकड़ रहे हैं।
ऐसे हुई सांप पकडऩे की शुरुआत
रामप्रसाद ने बताया कि पहले वे परिवार के साथ मानासर के पास खेत में रहते थे। उस दौरान आए दिन खेतों में सांप पकड़ते थे। पहले लाठी व डंडे की मदद से हाथ से ही सांप को पकड़कर बाल्टी या बोतल में डालकर उसे बाहर छोड़ देते थे। धीरे-धीरे सांपों को पकड़ेन का अभ्यास हो गया। धीरे-धीरे जानकारी मिलने पर ज्यादा फोन आने लगे तो उन्होंने सांप पकडऩे वाली एक विशेष प्रकार की छड़ी हरियाणा से ऑनलाइन मंगवाई। अब उस छड़ी की मदद से ही सांप पकड़ते हैं। वे कहते हैं कि सांपों को मारते नहीं है बल्कि शहर के आसपास तारबंदी या जंगल में छोड़ देते हैं।
कभी नहीं लेते मेहनताना
वे बताते हैं कि जिस घर में सांप पकड़ते हैं उनसे कुछ नहीं लेते। वे सरीसर्प वर्ग के अन्य दुर्लभ जंतुओं को भी पकड़कर पर्यावरण संरक्षण करते हुए उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में करीब चार फीट लम्बा काला नाग पकड़ा, जो उनके द्वारा पकड़े गए सांपों में सबसे लम्बा था। वे बताते हैं कि सर्पों के साथ सावधानी से पेश आएं और उनको छेडऩा नहीं चाहिए। सर्प अपने बचाव के लिए मनुष्य को काटते हैं। नया दरवाजा के पास जय हनुमान गौशाला का संचालन कर रहे रामप्रसाद पागल जानवर पकडऩे में भी मदद करते हैं।
Updated on:
26 Jul 2018 08:57 pm
Published on:
26 Jul 2018 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
