26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन में अचानक आग लगने से जिंदा जला पिता, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बेटे को घी देने जा रहा था

Nagaur News: जेठाराम का पुत्र टिक्कूराम नागौर में भाई के साथ पढ़ाई करता है। दोपहर में जेठाराम इन्हें घी-दूध देने के लिए निकला था। बसवाणी के नजदीक वाहन में आग लग गई और जेठाराम पूरी तरह जल गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Drive Burnt In Nagaur: नागौर के बसवाणी के पास गुरुवार दोपहर में लोडिंग वाहन आग लग गई। आग की चपेट में आए चालक की मौत हो गई। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पाइपलाइन में लीकेज अथवा शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में तमाम पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

सदर सीआई सुरेश कस्वां ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि बसवाणी के पास एक लोडिंग वाहन में आग लग गई। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह जला मिला। चालक आग में पूरी तरह जलकर खत्म हो चुका था। चातरा माजरा से बसवाणी सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे में कुड़छी निवासी जेठाराम (61) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत: सुबह हंसते-मुस्कुराते घर से कुंभ को निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे

जेठाराम का पुत्र टिक्कूराम नागौर में भाई के साथ पढ़ाई करता है। दोपहर में जेठाराम इन्हें घी-दूध देने के लिए निकला था। बसवाणी के नजदीक वाहन में आग लग गई और जेठाराम पूरी तरह जल गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में 2 रिश्तेदारों समेत 3 की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डीजल पाइप लाइन लीकेज या शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हो सकता है। हादसे के बाद गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की पर जेठाराम की जान नहीं बचा सके। जलाकर हत्या करने जैसी कोई बात नहीं है फिर भी पुलिस हर दृष्टि से जांच में जुटी है।