
Drive Burnt In Nagaur: नागौर के बसवाणी के पास गुरुवार दोपहर में लोडिंग वाहन आग लग गई। आग की चपेट में आए चालक की मौत हो गई। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पाइपलाइन में लीकेज अथवा शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में तमाम पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
सदर सीआई सुरेश कस्वां ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि बसवाणी के पास एक लोडिंग वाहन में आग लग गई। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह जला मिला। चालक आग में पूरी तरह जलकर खत्म हो चुका था। चातरा माजरा से बसवाणी सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे में कुड़छी निवासी जेठाराम (61) की मौत हो गई।
जेठाराम का पुत्र टिक्कूराम नागौर में भाई के साथ पढ़ाई करता है। दोपहर में जेठाराम इन्हें घी-दूध देने के लिए निकला था। बसवाणी के नजदीक वाहन में आग लग गई और जेठाराम पूरी तरह जल गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डीजल पाइप लाइन लीकेज या शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हो सकता है। हादसे के बाद गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की पर जेठाराम की जान नहीं बचा सके। जलाकर हत्या करने जैसी कोई बात नहीं है फिर भी पुलिस हर दृष्टि से जांच में जुटी है।
Updated on:
07 Feb 2025 12:27 pm
Published on:
07 Feb 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
