
कॉलेज के पास पहुंचे तो डीजे बजाने पर एसपी नारायण टोगस गुस्सा हो गए

. मतगणना के राउण्ड बढ़ने के साथ समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। शाम तक भारी भीड़ जमा हो गई और कई कार्यकर्ता डीजे लेकर पहुंच गए।

जीत फाइनल होने पर जुलूस के रूप में कॉलेज की तरफ रवाना हुए। कॉलेज के पास पहुंचे तो डीजे बजाने पर एसपी नारायण टोगस गुस्सा हो गए और खुद ही डीजे चालकों को रुकवाकर बाहर निकालने लगे।

एसपी को देखकर पुलिसकर्मी भी जोश में आ गए और लाठियां चलाना शुरू कर दिया।

अफरा-तफरी मची तो प्रत्याशी के समर्थकों ने ऐतराज जताया

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि धारा 144 और चुनाव आयोग की गाइड लाइन में डीजे नहीं बजाए जा सकते।

इस बीच कुछ देर के लिए तनातनी का माहौल भी दिखाई दिया।

युवाओं को खदेड़ा भी गया।

इस पर नागौर वृत्ताधिकारी एक प्रत्याशी के पास पहुंचे तथा उनके कान में कुछ कहा।

युवाओं को खदेड़ा भी गया।

यहां आसपास मौजूद लोगों को खदेड़ा गया। कुछ डीजे चालकों को भी पुलिस अधिकारी हिदायत देते देखे गए।