
special interview with Nagaur MP Hanuman Beniwal
नागौर। नागौर के नवनिर्वाचित सांसद एवं एनडीए गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ( nagaur MP hanuman beniwal ) की पत्रिका के साथ खास बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के किसान, नौजवान की ताकत पर मुख्यमंत्री गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) का जादू फेल कर दिया। उनकी जीत से जाट-राजपूत भाईचारे की नई शुरुआत हुई है।
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल वर्तमान में नागौर से ही विधायक भी हैं। बीते साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बेनीवाल ने रालोपा से चुनाव लड़ था और जीत दर्ज़ की थी। विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल के सामने बीजेपी से रामचंद्र उत्ता और कांग्रेस से सवाई सिंह चौधरी चुनाव मैदान में थे। लेकिन भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों को हराते हुए बेनीवाल विधायक बन गए थे।
आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्रों के 19 लाख 24 हजार 567 में से 11 लाख 96 हजार 032 लोगों ने मतदान किया था। बेनीवाल को 6 लाख 60 हजार 051 जबकि डॉ. ज्योति मिर्धा को 4 लाख 78हजार 751 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की डॉ. ज्योति मिर्धा को 1 लाख 81 हजार 260 मतों से हराया।
छोड़नी होगी विधायकी
अब जब बेनीवाल सांसद बनने जा रहे हैं तो ज़ाहिर सी बात है उन्हें अपनी मौजूदा विधायकी त्यागनी होगी। ऐसा होने पर चुनाव आयोग को नागौर सीट पर विधानसभा उप चुनाव करवाने होंगे।
बेनीवाल ने जीत की जताई ख़ुशी
बेनीवाल ने ट्वीट कर मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार, यह जीत आप सभी की जीत है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब व किसान के हित की बात अब देश की सर्वोच्च पंचायत में रखने में कोई कमी नही रखूंगा।
समर्थकों में जीत की ख़ुशी
बेनीवाल की बढ़त और संभावित जीत की खबर मिलने के साथ ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा व रालोपा समर्थकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। बेनीवाल के घर खुशी का माहौल है। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जीत से उत्साहित समर्थक डीजे की धुन पर नाच कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
Published on:
24 May 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
