2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरपुरा में माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

परिश्रम की पराकाष्ठा तक न करें संतोष: प्रो. देवड़ा- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक अमरपुरा का पांचवा पाटोत्सव सम्पन्न

3 min read
Google source verification
State level talent award ceremony of Mali Saini society organized in Amarpura

State level talent award ceremony of Mali Saini society organized in Amarpura

नागौर. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती अमरपुरा गांव में आयोजित छह दिवसीय धार्मिक व शैक्षिक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ रविवार को संपन्न हो गया। संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा के तत्वावधान में स्मारक लोकार्पण व देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें पाटोत्सव के छठे दिन आयोजित माली सैनी समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

बालेसर के संत रामरतन के सान्निध्य में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष मोती बाबा सांखला ने की। प्रोफेसर बाबूलाल देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रेमसुख टाक, नागौर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जीवनमल भाटी, ज्योतिबा फुले संस्थान के पदाधिकारी मांगीलाल पंवार, आईदान राम भाटी, पुरुषोत्तम सोलंकी, सर्वोदय शिक्षण संस्थान के निदेशक पुखराज सांखला, माली संस्थान नागौर के सचिव रामकुमार सोलंकी, रामगोपाल तुनवाल सहित अन्य समाज बंधु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवड़ा ने कहा कि विद्यार्थी को परिश्रम की पराकाष्ठा तक संतोष नहीं करना चाहिए। जहां हम संतुष्ट हो गए, वहां हमारा विकास रुक जाएगा। उन्होंने समाज में शिक्षा विशेष रूप से बालिका शिक्षा के संबंध में सभी भामाशाह व पदाधिकारियों तथा अभिभावकों को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने माली सैनी समाज द्वारा जोधपुर में संचालित आरएएस प्रतियोगी परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग स्वाध्याय शिविर (गुरुकुल) की भी जानकारी दी और इसमें अभिभावकों से अपने बालकों को अधिकतम संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को नव चयनित आरएएस अधिकारी नरसिंह टाक व उपाध्यक्ष मोती बाबा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, राष्ट्रीय शिक्षिका पुरस्कार प्राप्त गीता माली व संत लिखमीदास जी के भजनों की साहित्य विवेचना करने वाले डॉ. जेठाराम सुखाडिय़ा को भी अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारिणी के महासचिव राधाकिशन तंवर, कोषाध्यक्ष कमल भाटी, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेन्द्र सोलंकी, भोमाराम पंवार, भगवानाराम सुंदेशा, गोविंद राम टाक, बाबूलाल परिहार ने समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

560 प्रतिभाएं सम्मानित
कार्यक्रम संयोजक बालकिशन भाटी ने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह में दसवीं, बारहवीं, स्नातक व अधिस्नातक कक्षाओं में निर्धारित प्रतिशत प्राप्त करने वाले एवं सरकारी व अद्र्ध सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओं के साथ-साथ विविध सेवा कार्य करने वाले समाज बंधुओं का भी सम्मान किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 23 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ, जिसमें 560 प्रतिभाएं सम्मानित हुई । कार्यक्रम में 12 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा सात-सात प्रतिभाओं को रजत पदक व लघु रजत पदक देकर सम्मानित किया। अन्य विद्यार्थियों व समाज बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर समारोह समिति के सदस्य टीकम चंद कच्छावा, रूपचंद टाक, मांगीलाल गहलोत व राधेश्याम टाक द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रकाशित प्रतिभा मंजूषा 2021 का विमोचन मंचस्थ अतिथियों के माध्यम से करवाया।

इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आनंद सिंह कच्छावा, कानाराम सांखला, दौलत भाटी, गगन माली, श्याम सुंदर परिहार, जसवंत गहलोत, सुरेंद्र सोलंकी, धनराज सोलंकी, रमेश सोलंकी, प्रमोद पंवार, सुरेश टाक, सुरेश सोलंकी, धनराज सोलंकी, फतेह चंद चौहान, अनिल परिहार, भगवान तंवर, बिरदीचंद सांखला, तिलोकचंद परिहार व मनोहर सांखला, रामजीवन सांखला ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग सांखला, मांगीलाल गहलोत व भंवर परिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पांचवें पाटोत्सव के व्यवस्था के लाभार्थियों का अभिनंदन किया गया।

इनका हुआ सम्मान
राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में जयंत देवड़ा, दिनेश, अमित, लखन भाटी, कृष्णा गहलोत, प्रीति सैनी, चंचला, सीताराम, पूजा सैनी, मनीषा सोलंकी, सुमेर कच्छावा, याना देवड़ा, निर्मल, हिमांशु परिहार, अंकित कुमार माली, दिनेश सांखला सहित प्रगतिशील किसान श्रीकिशन सुमन, करिश्मा देवड़ा, पंकज कच्छावा, डॉ. उमा, चित्रलेखा सैनी, मुकेश कुमार, राकेश सोलंकी, प्रियंका सांखला व शोभा सांखला सहित अनेक समाज बंधु शामिल रहे। समारोह में जोधपुर के सोडों की ढाणी निवासी बॉलीवुड के बाल कलाकार सिद्धार्थ सिह सोलंकी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।