
परबतसर में तूफानी बारिश में उड़ा दुकान के आगे लगा टिन शेड
परबतसर. नागौर जिले के पूर्वी हिस्से में बुधवार दोपहर बाद अचानक पलटे मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले के परबतसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों 24 मई को दोपहर बाद आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लग टिन टप्पर उड़ा दिए। वहीं तूफानी बारिश से कई पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए।
परबतसर में करीब 20 मिनट तक तूफानी हवाओं के मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर में पानी ही पानी हो गया।
इसी प्रकार जिले के कुचामन सिटी में भी इस सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई। बारिश से पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भर गया। क्षेत्र के चौसला व आसपास के गांवों में भी तेज बारिश का दौर चला। लोहराणा पिपराली क्षेत्र में बेर के आकार के गिरे ओले।
बारिश का रुख पूर्व से पश्चिमी की ओर रहा। परबतसर, कुचामन के बाद बारिश आगे बढ़ती हुई डीडवाना पहुंची। डीडवाना में भी करीब सवा तीन बजे मेघों ने मल्हार गाया, जिससे वातावरण में ठंडक फैल गई। शहर सहित क्षेत्र में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद वातावरण में ठंडक महसूस की गई। पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से आमजन परेशान था, वहीं बुधवार को जमकर हुई बारिश के बाद वातावरण खुशनुमा हसे गया। तेज बारिश के बाद सड़कें भी जलमग्न नजर आई, कई सार्वजनिक स्थान पानी से लबालब नजर आए।
Published on:
24 May 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
