scriptस्वाधीनता दिवस पर विद्यार्थी नही आएंगे नजर | Students will not be seen on Independence Day | Patrika News

स्वाधीनता दिवस पर विद्यार्थी नही आएंगे नजर

locationनागौरPublished: Aug 01, 2021 09:26:02 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. शिक्षण संस्थानों को निदेशालय से मिले निर्देश, पंद्रह अगस्त के कार्यक्रमों में विद्यालयों में बच्चों को नहीं बुलाने के आदेश

Independence Day 2021

Students will not be seen on Independence Day

नागौर. राजकीय शिक्षण संस्थानों के स्वाधीनता दिवस समारोह में इस बार विद्यार्थी बिलकुल नजर नहीं आएंगे। संस्था प्रधानों को यह कार्यक्रम स्कूल के स्तर पर ही मनाना होगा। कार्यक्रम में झण्डारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसमें शिक्षक या व्याख्याता कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार भी गरिमामय समारोहों में बच्चों की उपस्थिति बिलकुल नहीं रहेगी। यही वजह रही है कि मुख्य समारोह से करीब पंद्रह दिन पूर्व ही हर वर्ष नोडल स्कूलों में इसकी तैयारियां शुरू करा दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष स्कूल परिसर के मैदान पूरी तरह से सूने नजर आ रहे हैं। स्कूलों में हालांकि साफ-सफाई की व्यवस्थाएं तो कराई जा रही है, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर केवल शिक्षक ही संस्था प्रधान ही मौजूद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय से भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय से आए दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षाधिकारी की ओर से जिले के करीब साढ़े तीन हजार शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों को इससे अवगत करा दिया गया है। संस्था प्रधानों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि विद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में झण्डारोहण आदि के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बिलकुल नहीं रहनी चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को ध्यान में रखते हुए समारोहों को कराने के निर्देश हैं। समारोह दिवसों पर शिक्षाधिकारियों की ओर से इसकी जांच करने के लिए भी टीमें बन गई है। यह टीमें समारोह दिवस के दिन निर्धारित समयावधि में विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर इसकी जांच करेंगी कि कोविड-19 की पालना की जा रही है कि नहीं। तत्पश्चात इसकी रिपोर्ट निदेशालय भी भेजी जाएगी।
इनका कहना है…
स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति बिलकुल नहीं रहेगी। इस संबंध में स्कूलों में इस आशय के दिशा-निर्देश मिल चुके हैं। कांकरिया विद्यालय में भी इसी गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।शिवशंकर व्यास, व्याख्याता सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो