16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतना बड़ा एरिया और आग बुझाने को केवल दमकल

जल्द ही होगा समस्या का समाधान

2 min read
Google source verification
Nawa City News

नावां के नगरपालिका परिसर में खड़ी छोटी दमकल।

नावां शहर. शहर में छोटी सी आग की वारदात के लिए राहत पहुंचाने के लिए नावां नगरपालिका में पांच सौ लीटर की छोटी दमकल है है। नगरपालिका क्षेत्र व चौबीस ग्राम पंचायतों के बीच यह दमकल भी केवल गली-मोहल्लों की आग बुझाने में ही समक्ष है। गांवों में इन दिनों प्रतिदिन आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है, इसके बाद भी बड़ी दमकल नावां नगरपालिका में नहीं लगाई जा रही है। गांवों के खेतों में या किसी औद्योगिक इकाई में आगजनी होने पर नावां नगरपालिका के पास आग को बुझाने के लिए यह दमकल अपर्याप्त है। इस दमकल पर कोई कार्मिक भी नहीं है। क्षेत्र में कही भी आगजनी होने पर सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कार्मिकों को दमकल के साथ भेजा जाता है। गर्मी के दिनों में क्षेत्र में आगजनी का काफी घटनाएं होती है तथा अधिकांशत: आगजनी में स्थानीय लोगों की ओर से पानी की सहायता से ही आग पर काबू पाया जाता है। दमकल के पहुंचने के बाद भी लोगों को पानी की सहायता लेनी पड़ती है। पांच सौ लीटर की इस गाड़ी से आगजनी पर काबू पाना मुश्किल है।
नियमित हो रही आगजनी की घटनाएं
ग्राम पंचायतों में नियमित आगजनी की दुर्घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों की ओर से पालिका में सूचना दी जाती है लेकिन यह छोटी दमकल वहां पहुंच कर भी कुछ नहीं कर पाती है। निकटवर्ती ग्राम चौंसला में गत दिनों तीन दिन तक लगातार आगजनी की घटना हुई लेकिन दमकल छोटी होने के बजाय वहां दो मवेशियों की मृत्यु हो गई तथा दो मवेशी जल गए। दमकल छोटी होने के कारण लोगों को तुरन्त राहत नहीं मिल पाती।
पड़ोसी के भरोसे नावां क्षेत्र की सुरक्षा
गर्मी के मौसम में यदि किसी नमक रिफाइनरी या खेत में आगजनी हो जाती है तो पालिका और प्रशासन के पास इसके लिए कोई साधन तक नहीं है। यहां की दमकल अपर्याप्त होने के चलते कुचामन सहित अन्य बड़े शहरों से दमकल बुलाई जाती है। दमकल के आने में लगभग आधे से एक घण्टा लगता है जितने में आगजनी में लोगों को काफी नूकसान हो जाता है। पालिका को आगजनी के पश्चात पड़ोसी शहरों से दमकल बुलाकर आगजनी के स्थान पर भेजना पड़ता है। आगजनी के दुर्घटना होने के बाद लोगों की उम्मीदें पालिका की दकमल पर टीकी रहती है लेकिन वहां पहुंचने के बाद लोगों को बड़ी दमकल मंगवानी पड़ती है या पानी की सहायता से स्वयं काबू पाते हैं।
इनका कहना है
नावां नगरपालिका की दमकल की टंकी पांच सौ लीटर है जो की अपर्याप्त है। फायर स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुका है जल्द ही लोगों को इस समस्या से भी राहत मिल जाएगी।
प्रदीप गौतम, स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपालिका नावां।