
नागौर. उर्स के दौरान दरगाह क्षेत्र में की गई सजावट।
नागौर. सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलेह के 772वें उर्स मुबारक के तहत बुधवार को दूसरा उर्स मनाया गया। इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अलसुबह से ही दरगाह में जायरीनों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। उर्स के मौके पर इस बार दरगाह क्षेत्र में विशेष सजावट की गई है। बुलंद दरवाजे के आगे सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है। यहां लगे झूलों का बच्चे और युवा लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है। खासकर महिलाएं व युवतियां सौंदर्य प्रसाधन के साथ कपड़ों व घरेलू सामान खरीद रही हैं। दरगाह परिसर में भी दिन भर बढ़ती भीड़ के साथ ही अकीदत के फूल पेश करते जायरीनों से माहौल उर्स के रंग में रंगा नजर आ रहा है। दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बड़ा उर्स मनाया जाएगा। इस मौके पर गांधी चौक से दरगाह तक ऊंटनी पर चादर का जुलूस निकाला जाएगा।
Updated on:
15 Nov 2023 11:47 pm
Published on:
15 Nov 2023 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
