31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील उर्फ पंडित का रिमाण्ड बढ़ा, गोलू को जेल भेजा

-संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड : पंडित का तीसरी बार बढ़ा रिमाण्ड नागौर. गैंगस्टर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मास्टर माइण्ड सुनील उर्फ पंडित का पुलिस रिमाण्ड 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी संदीप लांबा उर्फ गोलू को जेल भेज दिया गया।

2 min read
Google source verification
सुनील उर्फ पंडित का पुलिस रिमाण्ड 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है

गैंगस्टर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मास्टर माइण्ड सुनील उर्फ पंडित का पुलिस रिमाण्ड 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी संदीप लांबा उर्फ गोलू को जेल भेज दिया गया।


एक अन्य आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शूटर समेत चार शातिरों की तलाश में पुलिस जगह-जगह अभी तक दबिश दे रही है। गौरतलब है कि 19 सितंबर को नागौर शहर में अदालत के सामने संदीप उर्फ शेट्टी को गोलियों से भून दिया गया था।

रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर शनिवार को सुनील उर्फ पंडित और संदीप लांबा उर्फ गोलू को अदालत में पेश किया गया। जहां संदीप लांबा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जबकि सुनील उर्फ गोलू का रिमाण्ड 11 अक्टूबर तक और बढ़ाया गया है। अनूप दावा, अनिल उर्फ छोटिया और दीपक उर्फ दीप्ति समेत चार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। एसआईटी पंजाब/हरियाणा समेत अन्य राज्यों में उनकी तलाश जारी है।

शेट्टी को मिला था साढ़े ग्यारह करोड़ का काम

सूत्रों के अनुसार नागौर के ही दिनेश सांखला को ठिकाने की सुपारी लेने वाले संदीप उर्फ शेट्टी को 12 सितंबर को नागौर जेल से जमानत पर छूटने के बाद बीकानेर का एक काम मिला था। यह काम किसी बड़ी/कीमती जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का था। बताया जाता है कि यह डील करीब साढ़े ग्यारह करोड़ की तय हुई थी, हालांकि इस पर काम शुरू करने से पहले ही शेट्टी की हत्या कर दी गई।

हिसार के बदमाशों की ऐशगाह बना नागौर

सूत्र बताते हैं कि हिसार के बदमाशों की ऐशगाह बन गया, वारदात करने के बाद छिपने का काम करना उनके लिए आसाना हो गया था। हरियाणा में वारदात करने के बाद वे नागौर को शरणस्थली बना लेते थे। यही नहीं नागौर अथवा आसपास वारदात के बाद ये हिसार भाग जाते हैं। पिछले तीन साल में लूट/नकबजनी ही नहीं ठगी के अलावा अन्य अपराध करने वालों में कई हिसार के बदमाश ही पकड़ में आए।

अब जेल में मुश्किल

जेल में संदीप शेट्टी करीब सवा साल रहा। उसके यहां बंदियों से अच्छे संबंध रहे। यही नहीं उसको दिनेश सांखला की सुपारी देने वाली सरोज व एक-दो अन्य भी यहीं पर हैं। अब ऐसे में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के बाद संदीप लांबा उर्फ गोलू को इसी जेल में भेज दिया गया। देर-सवेर सुनील उर्फ पंडित को भी यहां आना है। ऐसे में नागौर जेल में अनहोनी की आशंका है। बताया जाता है कि जेल मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को नागौर जेल प्रशासन ने हालात से रूबरू करा दिया है।

इधर, पुलिस की तलाश तेज

संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या को करीब बीस दिन गुजर चुके हैं। अनूप दावा, अनिल उर्फ छोटिया और दीपक उर्फ दीप्ति समेत चार बदमाश अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने इनकी तलाश में करीब आधा दर्जन राज्य में सौ से अधिक स्थानों पर दबिश दी है। यही नहीं तीन दर्जन से अधिक संदिग्ध भी पूछताछ में धरे गए। बावजूद इसके उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।