
परबतसर (नागौर)। पहले फर्जी दस्तावेज से जमीनों की हेराफेरी की और अब खुद को बचाने के लिए निलंबित चल रहे पटवारी ने केरल का मुख्य सचिव बताकर जिला कलक्टर को फोन किया। मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करौली जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के नांगला शेरपुरा निवासी पटवारी समय सिंह मीना ने अपने बचाव के लिए खुद को केरल का मुख्य सचिव बताकर 18 अक्टूबर की दोपहर को नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया को मोबाइल पर फोन किया। उसने फोन पर सीधे कहा कि ‘कलक्टर साहब में केरल का मुख्य सचिव टीकाराम मीना बोल रहा हूं।
आपके जिले में परबतसर के निलंबित पटवारी समय सिंह मीना की जांच चल रही है। उसे बहाल करो’। कहकर फोन काट दिया। आरोपी ने जिस नम्बर से फोन किया उस पर मुख्य सचिव मीणा की प्रोफाइल फोटो तथा नीचे नाम में मुख्य सचिव लिखकर आइडी बनी हुई थी। मामला संदिग्ध लगने पर इस संबंध में कलक्टर ने नागौर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी।
परबतसर की निकली लोकेशन
पुलिस ने जिला कलक्टर के ऑफिशियल मोबाइल पर आए कॉल की लोकेशन निकाली तो परबतसर आई। तब पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर पटवारी मीना को गिरफ्तार कर लिया। समय सिंह परबतसर तहसील कार्यालय में पटवारी के पद पर कार्यरत था। जहां उसे फर्जी दस्तावेज से जमीनों की हेराफेरी मामले में निलंबित किया गया था। वर्तमान में उसका मुख्यालय खींवसर तहसील किया हुआ है।
Published on:
21 Oct 2022 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
