28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर साहब मैं केरल का मुख्य सचिव बोल रहा हूं ‘निलंबित पटवारी को बहाल कर दो’

पहले फर्जी दस्तावेज से जमीनों की हेराफेरी की और अब खुद को बचाने के लिए निलंबित चल रहे पटवारी ने केरल का मुख्य सचिव बताकर जिला कलक्टर को फोन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
samay_singh_meena_patwari.jpg

परबतसर (नागौर)। पहले फर्जी दस्तावेज से जमीनों की हेराफेरी की और अब खुद को बचाने के लिए निलंबित चल रहे पटवारी ने केरल का मुख्य सचिव बताकर जिला कलक्टर को फोन किया। मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार करौली जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के नांगला शेरपुरा निवासी पटवारी समय सिंह मीना ने अपने बचाव के लिए खुद को केरल का मुख्य सचिव बताकर 18 अक्टूबर की दोपहर को नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया को मोबाइल पर फोन किया। उसने फोन पर सीधे कहा कि ‘कलक्टर साहब में केरल का मुख्य सचिव टीकाराम मीना बोल रहा हूं।

आपके जिले में परबतसर के निलंबित पटवारी समय सिंह मीना की जांच चल रही है। उसे बहाल करो’। कहकर फोन काट दिया। आरोपी ने जिस नम्बर से फोन किया उस पर मुख्य सचिव मीणा की प्रोफाइल फोटो तथा नीचे नाम में मुख्य सचिव लिखकर आइडी बनी हुई थी। मामला संदिग्ध लगने पर इस संबंध में कलक्टर ने नागौर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी।

परबतसर की निकली लोकेशन
पुलिस ने जिला कलक्टर के ऑफिशियल मोबाइल पर आए कॉल की लोकेशन निकाली तो परबतसर आई। तब पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर पटवारी मीना को गिरफ्तार कर लिया। समय सिंह परबतसर तहसील कार्यालय में पटवारी के पद पर कार्यरत था। जहां उसे फर्जी दस्तावेज से जमीनों की हेराफेरी मामले में निलंबित किया गया था। वर्तमान में उसका मुख्यालय खींवसर तहसील किया हुआ है।

बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग