17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल (एसवीजीएमएस) एप लांच

नागौर. बच्चों को स्कूल में हाजिरी के लिए अब खड़ा नहीं होना पड़ेगा। विद्यालय में प्रवेश करते ही लगी एक विशेष मशीन के सामने से गुजरते ही उनकी हाजिरी दर्

2 min read
Google source verification
Nagaur patrika hindhi news

While launching special app in Swami Vivekananda Model Government School, Nagaur, Principal Manish Parik and other officers


नागौर. बच्चों के अभिावकों को भी उनके स्कूल पहुंचने की जानकारी खुद-ब-खुद संदेश से उनके मोबाइल पर मिल जाएगी। यह नवाचार नागौर शहर के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में संस्था प्रधान ने किया है। इसके साथ विद्यालय का एक एप लांच किया गया।
एप से बच्चों की हाजिरी सहित अन्य सूचनाएं मोबाइल पर ही मिल सकेगी। विद्यार्थी के विद्यालय नहीं आने की स्थिति में अवकाश प्रार्थना पत्र भी इसके माध्यम से भेजे जाने की सुविधा मिलेगी। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल को हाईटेक किए जाने के साथ ही जिले में यह अत्याधुनिक सुविधाओं वाला यह पहला विद्यालय हो गया। हालांकि जिले के कुछ विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इस तरह की मशीन एवं एप से बच्चों एवं उनके अभिभावकों से जुडऩे वाला पहला विद्यालय बताया जा रहा है। कृषि उपजमंडी व्यापारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने 20 हजार के लागत की यह चिप रीडर मशीन विद्यालय में मंगलवार को भेंट की। इस मौके पर रमसा के एडीपीसी रामदेवसिंह पूनिया, डॉ. रणवीर चौधरी कोटा से आए पीएसए डिजीटल इंडिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष आदि उपस्थित थे।
बच्चों से जुड़ी गतिविधियां चंद सैकण्ड में सामने होगी
संस्था प्रधान मनीष पारीक ने बताया कि विद्यालय के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में निखार के साथ ही सुविधाओं से सज्जित किए जाने के लिए एक एप तैयार कराया गया। इसे बनने में लगभग ढाई माह लगे। इस एप से बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति, रिपोर्ट कार्ड, गृहकार्य, अवकाश, परीक्षा समय सारणी आदि ऑनलाइन देखी जा सकेगी। इसके लिए बच्चों के डिजिटल कार्ड बनाए गए हैं। पारीक ने बताया कि एप से ही अभिभावक बच्चों की स्कूल में होने वाली समस्त गतिविधियों को चंद सेकण्ड में देख सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को विद्यालय में पूछताछ करने या प्रिंसिपल का बच्चों के घर नोटिस भेजने की जरूरत नहीं रहेगी। एप को एसवीजीएमएस नागौर डिजिटल डायरी के नाम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा
सकता है।
बच्चों को दिए ब्लेजर
इस मौके पर अभिभावक व अध्यापक परिषद की ओर से 20 जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क ब्लेजर वितरित किए गए। इस दौरान अभिभावकों में श्रवण गोदारा ने सोफा, भगवताराम टांडी टेबल-टेनिस की टेबल दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान रामरतन सिंघाटिया, विजेश कुमार बंजारा, रामनिवास डिडेल, दीपक तिवाड़ी, मोहिनीदेवी, मनीष मूथा, भास्कर कुमार, गजानंद जोशी, सूरज जोशी, आनंद पुरोहित, पुरुषोत्तम राकांवत, अनिल शर्मा, मनोहरसिंह, प्रेमसिंह राठौड़, मो. सलीम सिलावट आदि उपस्थित थे।