21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णकार समाज ने दिनभर दिखाया गुस्सा, शाम को शव उठाया

- मेड़ता में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला, स्वर्णकार समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सीएचसी में किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
 स्वर्णकार समाज ने दिनभर दिखाया गुस्सा, शाम को  शव उठाया

मेड़ता सिटी. सामुदायिक चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन करते मृतका के परिजन व स्वर्णकार समाज के लोग।

मेड़ता सिटी. घर में अकेले रहने वाली वृद्धा छोटी देवी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में गुरुवार को गुस्साएं स्वर्णकार समाज के लोगों ने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने पर अड़ गए। स्वर्णकार व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और दिनभर सीएचसी में नारेबाजी कर राेष जताया। शाम को पुलिस की समझाइश में बनी सहमति के बाद समाज के लोगों व परिजनों ने शव लेकर अंतिम संस्कार किया। दूसरी ओर पुलिस इस "ब्लाइंड मर्डर' की 360 एंगल से जांच करने में जुटी है।

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे परिजनों के साथ समाज के लोग सीएचसी में मोर्चरी के बाहर एकत्रित होने लगे। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग इकट्ठा हो गए और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। समाज के लोगों का कहना था कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है, जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी शव नहीं उठाएंगे। लोगों को शाम तक प्रदर्शन जारी रहा।

इस दौरान प्रधान संदीप चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष गौतम टाक सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र मीणा, थानाधिकारी भजनलाल, अधिकारियों ने स्वर्णकार समाज व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मीचंद सोनी, मेड़ता स्वर्णकार समाज अध्यक्ष हेमराज सोलीवाल, गंगाधर सोनी, कन्हैयालाल सोनी, बिरमदेव सोनी, शिवप्रकाश सोनी, राजू सोनी, गोपाल सोनी, किशनलाल धुपड़, पिन्टू भामा, राकेश साड़ीवाल, सुनील देवकर मराठा, रामस्वरूप सोनी रियांबड़ी, सत्यनारायण सोनी िरयांबड़ी, ओमप्रकाश सोनी सहित स्वर्णकार समाज के लोगों से समझाइश की और आश्वासन दिया कि इस मामले का पांच दिन में खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस-प्रशासन के आश्वासन पर स्वर्णकार समाज के लोग माने और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम, एमओबी-एफएसएल टीम भी पहुंची
समाज के लोगों से समझाइश के बाद मृतका का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को साैंपा गया। शाम को परिजनों व समाज के लोगों ने अंतिम संस्कार किया। इससे पहले नागौर से पहुंची एमओबी और एफएसएल टीम ने वारदात स्थल की जांच कर बारीकी से साक्ष्य जुटाएं।
मृतका के जंवाई ने दर्ज करवाया मामला, गायब हुआ एक झुमका मौके पर ही मिला

थाने में परिवादी मृतका के जंवाई गणपतलाल सोनी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटनास्थल पर वृद्धा के कान से गायब हुआ एक झुमका बरामद हो गया है। दूसरा झुमका और गले में पहना जेवर मौके पर नहीं मिला। स्वर्णकार व्यापार संघ ने सहमति बनने तक प्रतिष्ठान बंद रखे ।

इनका कहना है...
प्रकरण में हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमों ने आसपास में पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। अलग-अलग टीमें लगी हुई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। खुलासे के प्रयास जारी है।
- भजनलाल, थानाधिकारी, मेड़ता सिटी।