21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरनाल में तेजा दशमी का मेला आज, रात में हुआ तेजा गायन

-भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी से हुई मेले की शुरुआत, रात्रि में जागरण व तेजा गायन का हुआ आयोजन - दोपहर बाद मेला मैदान में धर्मसभा होगी। जिसे समाज के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं संत संबोधित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
 खरनाल में तेजा दशमी का मेला आज, रात में हुआ तेजा गायन

नागौर. तेजाजी के मेले में पहुंचे पैदल संघ के तेजा भक्त नृत्य करते हुए। 

नागौर. वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में सोमवार को तेजा दशमी पर मुख्य मेला भरेगा। नवमी की शाम को आरती के साथ लोक देवता वीर तेजाजी के दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। इसके बाद रात में तेजा गायन व जागरण हुआ। जिसमें प्रदेश भर के सिद्धहस्त तेजा गायकों समस्त तेजा गायन शैलियों का सुंदर सामंजस्य दिखाया। गायकों ने भक्तों को तेजा टेर में बंधे रहने को विवश कर दिया।

सोमवार को तेजाजी का मुख्य मेला भरेगा, जिसमें नागौर जिले के साथ प्रदेश एवं देशभर से तेजा भक्त दर्शनों के लिए आएंगे। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।दोपहर बाद मेला मैदान में धर्मसभा होगी। जिसे समाज के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं संत संबोधित करेंगे।

प्रदेशभर से पहुंच रहे पैदल संघ

मेले में नागौर जिले के विभिन्न गांवों के साथ पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग जिलों से पैदल संघों के पहुंचने का सिलसिला दो दिन से जारी है। रविवार को कई संघ सज-धजकर नृत्य करते हुए खरनाल पहुंचे। मेला समिति के अनुसार मेले में सोमवार को सैकड़ों पैदल संघ पहुंचेंगे।

पुलिस एवं प्रशासन ने संभाली व्यवस्था

मुंदियाड़ मेले के समापन के साथ शुरू हुए खरनाल मेले में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे। नागौर एवं मूण्डवा उपखंड के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने खरनाल में ही डेरा डाल दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं।