12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : खरनाल में 100 करोड़ से बनेगा तेजाजी का भव्य मंदिर

मंदिर में लगेगा मकराना का उच्च गुणवत्ता वाला मार्बल

less than 1 minute read
Google source verification
Tejaji's grand temple will be built in Kharnal with 100 crores

Tejaji's grand temple will be built in Kharnal with 100 crores

नागौर. खरनाल में वीर तेजाजी का भव्य मंदिर बनाने का काम शुरू हो चुका है और जब तक मंदिर पूरा नहीं होगा, तब तक काम रुकने नहीं देंगे, चाहे इसमें कितना ही खर्चा आए। यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजयसिंह चौटाला ने सोमवार को नागौर के श्रीनाथूराम मिर्धा ट्रस्ट छात्रावास में पत्रकारों से बात करते हुए कही। सोमवार को मेले में आए चौटाला ने खरनाल में तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद तेजाजी के भव्य मंदिर के मॉडल (डेमो) का लोकार्पण किया। इसके बाद नागौर आए चौटाला ने कहा कि मंदिर के लिए मकराना के उच्च गुणवत्ता वाले मार्बल को लेकर सम्बिन्धत व्यापारी को टेंडर दे दिया है। पूरा मंदिर मार्बल से बनेगा। इसके लिए उनके अलावा अन्य लोगों से भी सहयोग लिया जाएगा।

मंदिर निर्माण समिति से जुड़े रणजीत धौलिया ने कहा कि तेजाजी के मंदिर का 100 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो मकराना के उच्च क्वालिटी के मार्बल से बनेगा। मंदिर में लगने वाले मार्बल के ऑर्डर दे दिए हैं। धौलिया ने कहा कि चौटाला परिवार ने अब तक छह करोड़ रुपए का सहयोग किया है और आगे भी करेंगे।

छात्रावास में बनाएंगे लाइब्रेरी

श्री नाथूराम मिर्धा ग्रामोत्थान चेरटेबल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में समाज बंधुओं को संबोधित किया। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव अर्जुनराम लोमरोड़ ने छात्रों के लिए लाइब्रेरी बनाने की मांग की, जिस पर चटाला ने छात्रावास में छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी के भवन निर्माण की घोषणा की।

भाजपा के साथ लड़ेंगे चुनाव

चौटाला ने कहा कि जेजेपी राजस्थान में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा व लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उनका भाजपा के साथ गठबंधन है और यहां भी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। इससे पहले भी उन्होंने राजस्थान से चुनाव लड़े और जीते, इसलिए उनके लिए राजस्थान कोई नई जगह नहीं है।