
सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी इस बार भी अदालत में हाजिर नहीं हो पाए। सभी आठ आरोपियों को शुक्रवार को चार्ज सुनाए जाने थे। अगली पेशी 11 जनवरी को है।
नागौर. सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी इस बार भी अदालत में हाजिर नहीं हो पाए। सभी आठ आरोपियों को शुक्रवार को चार्ज सुनाए जाने थे। अगली पेशी 11 जनवरी को है।
सूत्रों के अनुसार आरोपियों को चार्ज सुनाने के लिए शुक्रवार को नागौर आना था। इस मामले के आरोपी दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप दावा तिहाड़ तो सुनील उर्फ पण्डित, संदीप लाम्बा उर्फ गोलू, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, नवीन उर्फ नवीन सेठ, प्रवीण उर्फ पप्पल अजमेर जेल में बंद हैं। बताया जाता है कि चुनाव के चलते पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में आरोपी हाजिर नहीं हो पाए। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 नरेंद्रसिंह राठौड़ ने अगली सुनवाई 11 जनवरी तय की है।
शहर की अदालत के बाहर 19 सितम्बर 2022 को सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या करने वाले इन आरोपियों को चार्ज सुनाए जाने हैं। इन आरोपियों को जेल से यहां लाना फिर वापस पहुंचाना पुलिस के लिए भी उलझन भरा काम हो गया है। इनकी पेशी को लेकर भी लंबे समय से सुरक्षा का सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस को समय-समय पर संदीप उर्फ शेट्टी गैंग के इन आरोपियों से बदला लेने की जानकारी सामने आई। इस मामले में गैंगवार की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में पिछले करीब पांच महीने से आरोपियों को चार्ज सुनाने का काम अटक कर रह गया है। पिछले दिनों अपर लोक अभियोजक घनश्याम मेहरड़ा, आरोपी पक्ष के अधिवक्ता महावीर विश्नोई और कुलदीप सिंह राठौड़ की मौजूदगी में सभी आरोपियों की अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे।
एक को मिली जमानत
इस मामले में गिरफ्तार नौ में से एक आरोपी बजरंगलाल विश्नोई को पिछले दिनों जोधपुर हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। हत्या करने वालों को रैकी के लिए ठहराने और वारदात के बाद उन्हें वाहन उपलब्ध कराने के आरोप में बजरंग लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। कई महीनों जेल में रहने के बाद उसे जमानत पर छोड़ा गया है।
मुख्य आरोपी अब तक फरार, सुस्त पड़ी जांच
सूत्रों का कहना है कि कुछ समय पहले बड़ी संख्या में हुए तबादलों के चलते इस मामले को देख रहे एसआई अशोक बिस्सु समेत कई पुलिस अफसर यहां ये चले गए। तब से इस मामले की जांच आगे ही नहीं बढ़ पाई है। हत्याकाण्ड का मास्टर माइण्ड अनिल उर्फ छोटिया अब तक फरार है। शेट्टी की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी केशव उर्फ गोलू को सात माह बाद भी प्रोडक्शन वारंट पर फरीदाबाद जेल से नहीं लाया गया है। निरुद्ध एक किशोर अजमेर के बाल अपचारी केन्द्र में है। पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट में सुमित सरपंच, प्रदीप उर्फ बल्लू व रवि यादव के नाम का भी जिक्र किया गया है। इनके खिलाफ अनुसंधान भी शुरू नहीं हो पाया है।
Published on:
28 Nov 2023 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
