scriptआंकड़ों में खुद को पशुपालन विभाग ने दिखाया अव्वल, फिर भी फेल | The Animal Husbandry Department showed the figures in the top yet fail | Patrika News
नागौर

आंकड़ों में खुद को पशुपालन विभाग ने दिखाया अव्वल, फिर भी फेल

नागौर.खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान के पांचवे चरण में पहली तीन सूची से नागौर बाहर, जायल रहा टीकाकरण में नंबर वन रहा

नागौरNov 10, 2017 / 07:22 pm

Sharad Shukla

Nagaur patrika

The Animal Husbandry Department showed the figures in the top yet fail

नागौर. पशुपालन विभाग की ओर से दुधारू पशुओं के खुरपका एवं मुंहपका टीकाकरण अभियान के पांचवें चरण में कुल आंकड़ों की बाजीगिरी में लक्ष्य तो शत-प्रतिशत मिल गया, लेकिन नोडलवार क्षेत्रों में कई जगहों पर इस बार भी यह अव्वल नहीं रहे। हालांकि विभाग की ओर से केन्द्रवार प्रभारी अधिकारियों को रोजाना के क्रम में भी आवश्यकतानुसार टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पशुपालकों को कोई परेशानी
न हो।
नागौर के संयुक्त निदेशक के क्षेत्र में आने वाले नागौर, जायल, खींवसर, मूण्डवा, डेगाना, रियां व मेड़ता आदि नोडल क्षेत्रों में कुल चार लाख 19 हजार 210 पशुओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। यह लक्ष्य विभाग को मिला लेकिन 49 दिनों में। इसके लिए महकमे के अधिकारियों को दो बार अभियान अवधि की तिथि बढ़ानी बढ़ी। इस तरह से 20 अगस्त से सात अक्टूबर तक की समयावधि में पांचवें चरण का टीकाकरण अभियान समाप्त हुआ, लेकिन नोडल क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के कारण स्थिति विकट रही।
विभागीय आंकड़ों पर एक नजर…
पशुपालन विभाग के नोडल क्षेत्रों में शामिल नागौर में पशुओं की जनसंख्या 105132 रही, और लक्ष्य 75736 था, मगर टीकाकरण 70600 का हुआ। इसी तरह से खींवसर में पशुओं की कुल संख्या 67163 रही, लक्ष्य 48384 था, टीकाकरण 48350 हुआ। मूण्डवा में पशुओं की कुल संख्या 68390, लक्ष्य 49267, टीकाकरण 50410 रहा। जायल में पशुओं की कुल संख्या 85821, लक्ष्य 61825 तथा टीकाकरण 74950, मेड़ता में पशुओं की कुल संख्या 110618, लक्ष्य 79688 व टीकाकरण 70650 का हुआ। डेगाना में पशुओं की कुल संख्या 83792, लक्ष्य 60363 तथा टीकाकरण 62350 का किया गया। रियां में पशुओं की कुल संख्या 61005, लक्ष्य 43947 था, जबकि टीकाकरण केवल 41900 का ही किया जा सका।
मूण्डवा अव्वल
विभाग की ओर से टीकाकरण में हुई आंकड़ों की बाजीगिरी के बाद भी नागौर, मेड़ता एवं रियां क्षेत्र में टीकाकरण का प्रदर्शन औसत ही रहा। जबकि आंकड़ों में जायल का औसत 121.23 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर रहे डेगाना का 103.29 प्रतिशत, मूण्डवा 102.32 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहा। सबसे खराब प्रदर्शन मेड़ता का रहा। इसका औसत 88.66 प्रतिशत रहा। रियां की स्थिति भी 95.34 प्रतिशत तक रही। नागौर 93.22 एवं खींवसर 99.33 प्रतिशत पर रहा। आंकड़ों में भी नागौर पहले तीन स्थानों की सूची से इस बार बाहर ही रहा।
इनका कहना है…
&विभाग की ओर से खुरपका व मुंहपका टीकाकरण अभियान के पांचवें चरण का लक्ष्य शतप्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। इसके लिए रोजाना के क्रम में भी टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
महेश कुमार मीणा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो