Nagaur. आनंद बने अध्यक्ष, चरणप्रकाश सचिवचुनाव के साथ ही भारत विकास परिषद का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
नागौर. भारत विकास परिषद का वार्षिक चुनाव शनिवार को बाठडिय़ों का चौक स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन में हुआ। इसमें आनंद अग्रवाल को अध्यक्ष, चरण प्रकाश डागा को सचिव और सुभाष ललवाणी को वित्त सचिव का दायित्व प्रदान किया गया है। परिषद की परंपरा के अनुसार निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश सारड़ा को संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी विनोद सेन ने कहा कि परिषद में पद को नहीं, बल्कि दायित्व को महत्व दिया जाता है। यहां पर प्रत्येक कार्यकर्ता की महत्ता है। सभी राष्ट्रहित में कार्य करते हैं। परिषद के रीजनल मंत्री नृत्यगोपाल मित्तल ने परिषद की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत जोशी ने समर्पण भाव से काम करने पर बल दिया। संरक्षक मंडल सदस्य प्रो. भवानीशंकर रांकावत ने चुनाव की महत्ता पर चर्चा की। इस दौरान परिषद परिवार का होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें होली के गीतों की प्रस्तुतियां की गई। कार्यक्रम में प्रवीण बांठिया, सरिता तापडिय़ा, भोजराज सारस्वत, रामकिशोर सारड़ा, शोभा सारड़ा, सुधा अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रामनिवास जांगिड़, बजरंग लाल शर्मा,रविप्रकाश सोनी, नरेंद्र सोनी, विकास सोनी, चंद्रशेखर शर्मा, चरणप्रकाश डागा, हरिराम धारणिया आदि मौजूद थे।