21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…प्रदेश के इस जिले में जर्जर सडक़ों पर हाँफता शहर……..

NNagaur. प्रदेश के इस जिले में जर्जर सडक़ों पर हाँफता शहर........

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

The city is panting on dilapidated roads in this district of the state...

नागौर. शहर के प्रमुख मार्गों की हालत खस्ता हो चुकी है। कई जगहों पर हुए गड्ढों एवं टूटी सडक़ों के कारण चलना मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि कई जगहों पर मिट्टी डालकर कंकरीट डालकर इतिश्री कर ली गई। शहर के ऐसे ही प्रमुख मार्गों में खाईं की गली, राजकीय आईअीआई के सामने व इसके सामने की गली के साथ ही शहर के अंदरूनी क्षेत्रों की हालत कैमरे की नजर में कुछ ऐसी रही।

दो सौ से ज्यादा मिट्टी भरी ट्रेक्टर ट्रालियां पहुंची खरनाल
-सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने साथ वातावरण आस्था के रंग में रंगा
नागौर. खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली में नवनिर्मित पैनोरमा में सहयोग करने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी हुई है। सोमवार को खरनाल में मूमल मिट्टी से भरे 251 ट्रेक्टर ट्रालियां पहुंची। एक साथ इतनी अधिक संख्या में टै्रक्टर ट्रालियों के आने से खरनाल में काफी चहल-पहल नजर आई। ग्राम नंदवानी, रायधनु,शिवपुरा, पोटलिया मांजरा,लुणदा,जोशियाद?,भवाद,चांतरा? मांजरा से तेजा भगत लुणदा आदि गांवों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस दौरान तेजाजी महाराज के डीजे के साथ बज रहे भजनों से खरनाल तेजाजी के रंग में रंगा नजर आया।