18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव का भोंपू प्रचार थमा, आज घर-घर देंगे दस्तक

जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी की तैयारियां, आज रवाना होंगे मतदान दल

2 min read
Google source verification
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023

नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा चुनाव प्रचार गुरुवार शाम छह बजे थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर सकेंगे। 25 नवम्बर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति तक लाउड स्पीकर, रैली, सार्वजनिक सभा आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित कुमार यादव ने धारा 144 के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही मतदान समाप्ति तक जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिले में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में कुल 2510 बूथ बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, छाया, रेम्प, टॉयलेट आदि की सुविधाएं की गई हैं। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में वाहन नहीं जा सकेंगे तथा 100 मीटर के दायरे में मोबाइल व हथियार नहीं ले जा सकेंगे।

नागौर व डीडवाना से रवाना होंगे मतदान दल
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल शुक्रवार को रवाना होंगे। नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना व जायल विधानसभा के मतदान दल नागौर के मिर्धा कॉलेज मैदान से रवाना किए जाएंगे, जबकि डीडवाना, लाडनूं, मकराना, परबतसर व नावां विधानसभा के मतदान दल डीडवाना से रवाना होंगे। मतदान के बाद ईवीएम एवं अन्य सामग्री नागौर क्षेत्र की नागौर में और डीडवाना क्षेत्र की डीडवाना में जमा की जाएगी। इसके बाद रात को ही डीडवाना से ईवीएम वाहनों से नागौर के माडीबाई मिर्धा महिला कॉलेज लाई जाएगी। सभी दस सीटों की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर 3 दिसम्बर को होगी।

जिले में 723 क्रिटिकल बूथ चिह्नित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 723 क्रिटिकल बूथ चिह्नित गए हैं, जिन पर सीएपीएफ, बेव कास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो ऑबर्जवर आदि की निगरानी रहेगी। वेबकास्टिंग 50 प्रतिशत के हिसाब से 1262 मतदान केन्द्रों पर होगी। इस बार मतदाताओं को वोटर स्लीप दी गई है, लेकिन मतदाता उससे वोट नहीं दे पाएंगे वोट, इसके लिए मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाना होगा।

प्रत्याशियों ने तीन बार पेश किया खर्च
कलक्टर ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव से पहले तीन बार चुनावी खर्च पेश करना होता है, जो सभी ने पेश कर दिया है। साथ ही जिले में गुरुवार तक 89 प्रतिशत पोस्टल बेलेट डाले गए।

ऑनलाइन देख सकेंगे वोटर टर्नआउट
इस बार निर्वाचन विभाग ने वोटर टर्न आउट ऑनलाइन देखने की व्यवस्था की है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर सुबह 9 बजे, 11 बजे, दोपहर एक बजे, 3 बजे, शाम 5 बजे व मतदान पूरा होने के बाद फाइनल वोटर टर्न आउट वेबसाइट पर देख सकेंगे।

60 से ऊपर महिला तथा नीचे पुरुष मतदाता ज्यादा
जिले में 26 लाख, 84 हजार, 753 मतदाता हैं, इनमें 13 लाख, 88 हजार, 468 पुरुष, 12 लाख, 96 हजार, 270 महिला तथा 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इनमें सबसे अधिक 31 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 साल वाले हैं। जिले के मतदाताओं में खास बात यह है कि 60 से अधिक आयु वाले मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है, जबकि 60 से कम आयु वाले मतदाताओं में पुरुषों की संख्या ज्यादा है।

जिले में आयु वर्ग के अनुसार मतदाता
आयु वर्ग - पुरुष - महिला - कुल
18-19 - 81,268 - 55,730 - 1,37,001
20-29 - 3,70,389 - 3,26,512 - 6,96,906
30-39 - 3,04,496 - 2,77,518 - 5,82,017
40-49 - 2,56,678 - 2,29,109 - 4,85,788
50-59 - 1,92,616 - 1,90,583 - 3,89,202
60-69 - 1,19,118 - 1,20,994 - 2,40,112
70-79 - 49,906 - 65,059 - 1,14,965
80-89 - 12,684 - 25,469 - 38,153
90-99 - 1275 - 5033 - 6308
100-109 - 37 - 260 - 297
110-119 - 0 - 3 - 3