भारतीय रेलवे की ओर से पंजाब के कपूरथला स्थित आरसीएफ स्टेडियम में फूटबॉल, तीरंदाजी, स्विमिंग और एथलेटिक्स की जूनियर टीमों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था। इस दौरान रेलवे की अलग-अलग टीमों में शामिल देश के कई राज्यों से पंजाब पहुंचे खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया था। 8 साल तक रेलवे में सेवाएं देने और देश के लिए एथलेटिक्स में 8 पदक जीतने के साथ खेलों के क्षेत्र में उनके अच्छे अनुभव की वजह से नायक को कोच पद की जिम्मेदारी दी गई।
थाईलैंड में भी दिलाया था देश को पदक
मई 2018 में थाईलैंड और कम्बोडिया के एथलैटिक्स संघ की ओर से दोनों देशों की सीमा पर बसे शहर सीमो में हुई 8वीं एशियन ओपन क्रॉस कंट्री व तैराकी प्रतियोगिता में भी कोच जगदीश नायक के नेतृत्व में गई भारतीय टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया था।