
मेड़ता सिटी. कपूरथला में जूनियर फुटबॉल टीम के साथ कोच नायक व अन्य।
मेड़ता सिटी. इटली, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, अमेरिका, कनाड़ा समेत 8 देशों की मैराथन में देश के लिए 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 कांस्य पदक जीतने वाले और 1994 से 97 तक भारतीय हॉकी टीम के तत्कालीन कप्तान दिलीप टिर्की के कोच रहने वाले डाबरियाणी गांव के अंतरराष्ट्रीय एथलीट जगदीश नायक को भारतीय रेलवे की तरफ से जूनियर फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया। अब नायक रेलवे की ओर से जूनियर फुटबाल टीम को प्रशिक्षण देंगे। पंजाब के कपूरथला स्थित आरसीएफ स्टेडियम में रविवार को 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ, इस दौरान उन्होंने जूनियर फुटबालर्स को प्रशिक्षण दिया। मेड़ता से 16 किलोमीटर दूर स्थित डाबरियानी निवासी जगदीश नायक ने करीब 35 साल पहले खेलों में अपना कॅरिअर देखा था और उसे साकार करने के बाद आज वह देश के जूनियर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 8 साल रेलवे में सेवाएं देने के बाद कनाड़ा, जर्मनी, हॉलैंड, पॉलैंड, इटली, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, थाईलैंड, अमेरिका, नार्वे व बेल्जिम मैराथन में हिस्सा लेकर देश के लिए 8 पदक जीतने और 1994 से 97 तक भारतीय हॉकी टीम के तत्कालीन कप्तान दिलीप टिर्की के कोच रहने वाले नायक को भारतीय रेलवे की ओर से जूनियर फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया। कोच बनने के साथ ही 4 से 10 जून तक पंजाब के कपूरथला में आरसीएफ स्टेडियम में चले ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले जूनियर फुटबॉलर्स को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने टीम के 45 खिलाडिय़ों को फुटबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स और शारीरिक रूप से फीट रहने के लिए होने वाले अभ्यास को लेकर बारीकियां सिखाई। सहायक कोच नरेश कुमार शर्मा ने भी नायक के साथ जूनियर टीम को फुटबॉल के गुर सिखाएं। रविवार को संपन्न हुए शिविर में भारतीय रेलवे के जनरल मैनेजर आरपी ओझा, इंडियन रेलवे और स्पोटर््स एसोसिएशन ऑफ पंजाब के सदस्य नरेश कुमार, रणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, चीफ स्पोट्र्स ऑफिसर आरसीएफ परमिंदर सिंह ने फूटबॉल, तिरंदाजी, स्विमिंग, एथलेटिक्स टीमों के खिलाडिय़ों के साथ उन्हें प्रशिक्षण देने वाले कोच, सह कोच व अतिथियों को सम्मानित किया। आगे भी नायक समय-समय पर रेलवे की ओर से आयोजित होने वाले शिविरों जूनियर फुटबॉल टीम को प्रशिक्षण देंगे।
इन खेलों के लिए हुआ प्रशिक्षण शिविर
भारतीय रेलवे की ओर से पंजाब के कपूरथला स्थित आरसीएफ स्टेडियम में फूटबॉल, तीरंदाजी, स्विमिंग और एथलेटिक्स की जूनियर टीमों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था। इस दौरान रेलवे की अलग-अलग टीमों में शामिल देश के कई राज्यों से पंजाब पहुंचे खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया था। 8 साल तक रेलवे में सेवाएं देने और देश के लिए एथलेटिक्स में 8 पदक जीतने के साथ खेलों के क्षेत्र में उनके अच्छे अनुभव की वजह से नायक को कोच पद की जिम्मेदारी दी गई।
थाईलैंड में भी दिलाया था देश को पदक
मई 2018 में थाईलैंड और कम्बोडिया के एथलैटिक्स संघ की ओर से दोनों देशों की सीमा पर बसे शहर सीमो में हुई 8वीं एशियन ओपन क्रॉस कंट्री व तैराकी प्रतियोगिता में भी कोच जगदीश नायक के नेतृत्व में गई भारतीय टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया था।
Published on:
10 Jun 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
