नागौरPublished: May 26, 2023 09:20:06 pm
Sharad Shukla
Nagaur. आंधी के साथ आई बरसात ने कई जगहों पर पोल ही नहीं, बल्कि पेड़ भी गिरा दिए
-सुगन सिंह सर्किल, बीकानेर रेलवे फाटक, सोनीबाड़ी, पुराना हॉस्पिटल रोड एवं मानासर चौराहा पर कई जगह भरा पानी
-सडक़ों पर हुए गड्ढों के कारण बढ़ी परेशानी, विशेषकर सुगन सिंह सर्किल पास घुटनों पर पानी भरा रहने से पैदल राहगीरों के साथ वाहन चालक भी रहे परेशान
नागौर. आंधी के साथ आई बरसात ने कई जगहों पर पोल ही नहीं, बल्कि पेड़ भी गिरा दिए। इसके चलते जहां शहर में कई क्षेत्रों में स्थिति विकट रही, वहीं टूटी सडक़ों पर अगले दिन यानि की शुक्रवार को भी कई जगहों पर पानी भरा नजर आया। शहर के पुराना हॉस्पिटल रोड से लेकर सुगन सिंह सर्किल एवं बीकानेर रेलवे फाटक व मानासर चौराहा आदि के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पानी भरा नजर आया। प्रमुख मार्गों पर पर पानी भरा रहने के कारण पैदल राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को काफी मुश्किलें हुई, विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों को।