5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

देश के संविधान निर्माण के साथ समानता का अधिकार बाबा साहब की देन…VIDEO

नागौर. सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि देश में समानता का अधिकारी बाबा साहब अंबेडकर की देन है। वह सोमवार को डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित नेहरू उद्यान में अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रही थी। उन्होंने […]

Google source verification

नागौर. सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि देश में समानता का अधिकारी बाबा साहब अंबेडकर की देन है। वह सोमवार को डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित नेहरू उद्यान में अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि देश के संविधान का निर्माण, समानता का अधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए सरकारी सेवाओं में आरक्षण उनकी देन है। इसके साथ ही विधानसभाओं एवं संसद में अनूसूचित जाति एवं जनजातिओं को दिया गया प्रतिनिधित्व का आरक्षण इस वर्ग के लिए सबसे बडा योगदान है। हर वर्ग की महिलाओं मिले अधिकार भी उनकी ही देन है। वह चाहते थे कि महिलाएं भी पुरुषों की तर्ज पर समाज के विकास में प्रमुखता से अपनी सहभागिता करें। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना कर सभी को समानता का अधिकार दिया। आज कानून की नजर में सभी बराबर हैं। हमें बाबा साहब के विचारों पर चलने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि एडीएम चंपालाल जीनगर ने कहा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बाबा साहब के विचारों पर चलने की जरूरत है। बीएसएनएल के जेटीओ चन्द्रप्रकाश मीणा ने बाबा साहब को युवाओं के लिए प्रासंगिक बताया। सोसायटी अध्यक्ष भजन सिंह ने स्वागत भाषण में नेहरू उद्यान में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापन के लिए हुए संघर्ष पर प्रकाश डाला। सचिव ओ. पी. वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोधियासी के महेन्द्र सिंह मीणा, दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष भी भीकाराम मेघवाल, नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, नारायणराम, बलवीर खती, जगदीश कुरडिय़ा, शिवराम मीणा, पी. आर. खुड़ीवाल, पार्षद गोविंद कड़वा, सीताराम बुनकर आदि मौजूद थे। संचालन मो. शरीफ छीपा ने किया।