
nagaur news
नागौर. शहरवासियों को कलक्ट्रेट से विजय वल्लभ चौराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से मिल रहे हिचकोलों से जल्द निजात मिलेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर के विजय वल्लभ चौराहा से कलक्ट्रेट तक सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद सीवरेज कनेक्शन, जल कनेक्शन आदि के लिए सड़क तोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि सीवरेज व पेयजल कनेक्शन समेत विभिन्न विकास कार्यों के लिए सड़क तोडऩे के कारण इस सड़क पर जगह-जगह खड्ढे हो गए हैं। गौरतलब है कि मानासर चौराहा से कलक्ट्रेट तक सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड नागौर के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार ने जलदाय विभाग व रुडिप के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर इस सड़क पर प्रस्तावित, लम्बित व मरम्मत आदि के कार्य प्राथमिकता से पूरे करने के लिए कहा है। पत्र में लिखा है कि अमृत योजना, सीवरेज योजना या किसी अन्य योजना के अंतर्गत सीवरेज व पेयजल लाइन डालने या कनेक्शन का कोई कार्य प्रस्तावित हो तो विभाग की ओर से स्वीकृति लेकर डिमांड नोटिस जमा करवाएं व प्राथमिकता से कार्य पूरा करवाएं। सड़क बनने के बाद किसी प्रकार की खुदाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मूण्डवा में तीन दिन के अंतराल से होगी जलापूर्ति
मूण्डवा. नहर बंदी के बाद नहर में छोड़े गए पानी में रसायन घुले होने की घटना के बाद इस पानी को जल आपूर्ति के लिए रोक दिया गया है। इसलिए क्षेत्र में होने वाली नहरी जल की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हुई है। मूंडवा में अब 3 दिन के अंतराल से पानी मिलेगा। कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया कि स्वच्छ पेयजल का जो स्टॉक है वह कम है। इसलिए उसके साथ नलकूप का पानी मिलाकर सप्लाई की जाएगी। जल आपूर्ति सुचारू होने तक 3 दिन के अंतराल में ही पानी दिया जा सकेगा। इस महीने के अंत तक इस समस्या के समाधान की संभावना बताई गई है।
Published on:
25 May 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
