नागौर. सावन की शुरुआत शुक्रवार को तेज झमाझम बारिश के साथ हुई। जिले में सर्वाधिक बरसात खींवसर में हुई, जबकि दूसरे नंबर पर मूण्डवा भी बारिश से तरबतर रहा। सुबह से वातावरण में तेज गर्मी के साथ उमस से परेशान लोगों को दोपहर में राहत मिली। दोपहर में 2 बजे के करीब मौसम अचानक बदला और तेज हवा चलने के साथ बरसात होने लगी। लगभग पौन घंटे तक हुई बरसात में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र लबालब नजर आए। शहरी एरिया के साथ गावों में कई जगहों पर जलमग्न की स्थिति बनी रही।
पौन घंटे तक हुई बरसात
आसमान पर सुबह से ही सूरज रोजाना की तरह लोगों को गर्मी से परेशान करता रहा। इस दौरान बादलों की लुकाछिपी का दौर भी चला, लेकिन दोपहर में अचानक तेज हवाएं चलने के साथ बदले मौसम में बूंदाबांदी शुरू हुई तो यह थोड़ी ही देर में तेज बरसात में बदल गई। दोपहर में लगभग पौने तीन बजे तक तेज बारिश होती रही। इसके बाद बारिश थमी तो फिर हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई तो देर रात्रि तक चलती रही।
जिले में कहां, कितनी बारिश हुई
नागौर 36 एमएम
मूण्डवा 45 एमएम
खींवसर 54 एमएम
जायल 32 एमएम
डेह 17 एमएम
सांजू 2 एमएम
हर जगह भरा पानी
तेज बरसात से शहरी एवं ग्रामीण एरिया में कई जगह पानी भरा रहा। विशेषकर नागौर शहर के शिवबाड़ी, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, सदर बाजार, मानासर चौराहा आदि क्षेत्रों में बरसात का पानी जमा रहा। तेज बरसात के चलते थमे यातायात में फंसी भीड़ परेशान होती रही। इसमें शिवबाड़ी एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के साथ ही पुराना शहर के कई इलाकों में जलप्लावन के हालात बने रहे। गांवों में हालात बहुत अच्छे नहीं रहे। संपर्क मार्गों एवं मुख्य मार्गों के साथ ही खेतों में पानी भरा रहा।
यहां पर हुई मुश्किल
शहर के पुराना हॉस्पिटल के पीछे, अहिंसा सर्किल के पास, सुगन सिंह सर्किल, संत बलरामदास शास्त्री विद्यालय मार्ग, शारदापुरम, इंदिरा कॅालोनी के पानी टंकी के पास के कई क्षेत्रों में जहां पानी भरे रहने से लोग मुश्किल में रहे, वहीं पुराना शहर में भी कई जगहों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्थिति विकट रही।
गर्मी से मिली राहत
तेज बरसात की वजह से अब तक सडक़ों पर गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बदले मौसम से राहत मिली। वातावरण ठंडा होने के साथ ही तेज चल रही ठंडी हवाओं के कारण कई जगहों पर लोग जहां इस मौसम का लुफ्त उठाते नजर आए, वहीं सडक़ किनारे अस्थायी झोपड़ा बनाकर रहने वाले परेशान रहे।