नागौर. शहर की यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है। ट्रेफिक प्रावधानों की पालना कराने वालों के सामने ही वाहन चालक खुलेआम यातायात व्यवस्था को तोड़ रहे हैं, लेकिन मौके पर ट्रेफिक कर्मी अंकुश लगाने की जगह आराम फरमाते मिले। शहर के विभिन्न चौराहों पर मंगलवार को पड़ताल के दौरान यही नजारा रहा। विशेष बात यह रही एसपी कार्यालय एवं एसपी बंगला से महज चंद मीटर की दूरी पर भी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती रही, लेकिन निगरानी के लिए ट्रेफिक कर्मी सुदूर खड़े नजर आए। स्थिति इतनी खराब कि रांग साइड से न केवल चार पहिया वाहन चलते रहे, बल्कि बाइक सवार भी प्रावधानों को अंगूठा दिखाते मिले।
कलक्ट्रेट चौराहा: दूर खड़े देखते रहे
कलक्ट्रेट चौराहे पर करीब 15 तक पड़ताल की गई। पड़ताल के दौरान 23 वाहन गुजरे। इसमें केवल महज नौ ने पालना की, शेष 14 वाहन यातायात प्रावधानों को अंगूठा दिखाते हुए गलत से साइड से अपने वाहन लेकर जाते रहे, लेकिन वहां पर मौजूद ट्रेफिक कर्मी ने किसी को रोका तक नहीं। इसमें कई चालक तो बाइक चलाते हुए आराम से मोबाइल पर बात भी करते रहे, लेेकिन ट्रेफिक कर्मी दूर खड़े खड़े देखते रहे। इसकी वजह से दूसरों का मुश्किल होती रही। यह स्थिति एसपी कार्यालय से महज चंद मीटर की दूरी पर बनी रही।
गांधी चौक: मोबाइल पर व्यस्त रहे
गांधी चौक में करीब 20 मिनट तक हुई पड़ताल में भी ट्रेफिक प्रावधान टूटते रहे, लेकिन वहां पर मौजूद ट्रेफिक कर्मी मोबाइल पर व्यस्त रहे तो कोई छाया में खड़ा नजर आया। इस दौरान 43 वाहन यहां से गुजरे। इसमें दो पहिया, तीन पहिया से लेकर चार पहिया वाहन शामिल रहे। कार चालकों में न तो किसी ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, और न ही कोई निर्धारित मार्गों से जा रहा था। जिसको जहां जगह मिली, वहीं से आड़ा-तिरछा कर अपना वाहन ले जाते, जहां मर्जी हुई सडक़ पर वाहन भी खड़ा कर दिया। इसके बाद भी ट्रेफिक कर्मी अपनी जगह से हिले तक नहीं।
मानासर चौराहा: वाहन भिड़े, फिर भी नहीं उठे
मानासर चौराहे पर करीब 20 मिनट तक हुई पड़ताल में 45 वाहन गुजर गए। इसमें दो वाहन तो गलत साइड से आने के चलते परस्पर भिड़ भी गए। दोनो में बहस भी हो गई, लेकिन वहां पर मौजूद ट्रेफिक कर्मी ने उठने तक की जहमत नहीं उठाई। इस दौरान एक ही बाइक पर चार से पांच लोग एक साथ सफर भी करते नजर आने के साथ ही आड़े-तिरछे अंदाज में वाहन अपनी मनमर्जी से चलाते हुए निकल गए, लेकिन जिम्मेदारों ने टोका तक नहीं।
इनका कहना है…
यातायात नियमों की पालना कराए जाने के लिए ट्रेफिक कर्मी लगा रखे हैं। कोई यातायात नियमों को तोड़ता नजर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही इसके लिए लोगों को खुद भी जागरुक होना पड़ेगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उम्मेद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रेफिक शाखा नागौर