30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने बोला धावा, आधा दर्जन से उड़ाया लाखों का माल

गुरुवार की रात किसी आफत से कम नहीं गुजरी

2 min read
Google source verification
Thanwala News

Thanwala News

नृसिंह बासनी में गुरुवार रात चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला, वारदात के दौरान बिखरा सामान

थांवला. निकटवर्ती नृसिंह बासनी के ग्रामीणों के लिए गुरुवार की रात किसी आफत से कम नहीं गुजरी । चोरों ने तीन दुकान व तीन मकानों पर धावा बोल लाखों का माल उड़ा लिया। सबसे बड़ी वारदात में नृसिंह बासनी ग्राम के बस स्टेण्ड स्थित भंवरसिंह की किराणा की दुकान पर हुई। यहां चोरों ने शटर उखाडकऱ 75 हजार की नकदी पार कर ली। इसी के समीप शिवसिंह रावणा की जनरल स्टोर के ताले तोडकऱ करीब 20 हजार की नकदी चुरा ली और पास की अनाज की दुकान के भी ताले तोड़ दिए। ग्राम के देवगढ़ रोड़ स्थित अशोक वैष्णव के किराणा व चाय की दुकान का लटकता बाहरी ताला ही नहीं बल्कि अंदरूनी लॉक भी उखाड़ दिया। दुकान में रखी तीस हजार की नकदी व 80 चांदी के सिक्के चोर ले गए। नृसिंह बासनी के लुहारों के बास में चोरों ने कालु खां के घर पर धावा बोल सोने-चांदी के आभूषण और दस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी के नजदीक घर में सो रहे लक्ष्मणसिंह के कमरे में रखे कपड़ो को कीमती सामान की तलाश में चोरों ने घर में बिखेर दिया। चोर यहां ज्यादा देर तक नहीं रुक पाए। देवगढ़ रोड़ पर भंवरलाल राव के घर के मुख्यद्वार व कमरों के कुल पांच ताले तोड़ कर सामान अस्त व्यस्त कर दिया व तीन अलमारियों के कुंदे उखाड़ दिए। चोर यहां से आधा किलो चांदी के आभूषण और पांच हजार की नकदी ले भागे।

शीघ्र खुलासे की मांग

इन घटनाओं के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त ढीली है। चोरों का आतंक बढ़ रहा है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गांव वालों ने चेतावनी दी कि मामलों का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

Story Loader