29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : श्रीबालाजी में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक आरोपी को पणजी तथा दो को सरहद मालास से किया गिरफ्तारप्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
पुलिस ने एक आरोपी को पणजी तथा दो को सरहद मालास से किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक आरोपी को पणजी तथा दो को सरहद मालास से किया गिरफ्तार

नागौर. जिले के श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पर कैम्पर गाड़ी में सवारियां बैठाने की बात को लेकर हुए विवाद में लोक परिवहन बस चालक की हत्या करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 27 नवम्बर 2022 को लोक परिवहन बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की थी, जिससे बस चालक भींयाराम की मृत्यु हो गई थी।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष 28 नवम्बर को बीकानेर जिले के पलाना निवासी बस के परिचालक सहीराम पुत्र मंगलाराम जाट ने श्रीबालाजी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह बस पर कंडक्टर का कार्य करता है तथा उक्त बस का ड्राइवर भींयाराम है, यह बस बीकानेर से जोधपुर के लिए प्रतिदिन चलती है। 27 नवम्बर को सुबह 11.25 बजे वे बस लेकर श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पर पहुंचे। वह गाड़ी से सवारियों को उतारने व चढ़ाने का काम कर रहा था, तो गाड़ी के पास साइड में दो कैम्पर गाडिय़ां आई, जिसमें सथेरण निवासी रामधन बिश्नोई, मनोज बिश्नोई, भगवानाराम विश्नोई, कैलाश विश्नोई, हड़मानराम बिश्नोई, जयकिशन धारणियां, बंधड़ा निवासी रामूराम जाट, मुनीराम राजपूत, करणीसिंह, रतिराम जाट सहित 7-8 अन्य लोगों ने बस चालक भींयाराम व उसके साथ मारपीट की, जिससे भींयाराम की मृत्यु हो गई।

कैलाश को पणजी से पकड़ा
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पुलिस टीमें गठित की गई। आरोपी कैलाश विश्नोई के पणजी (गोवा) में होने की जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल सुखराम के नेतृत्व में टीम पणजी पहुंची तथा कैलाश को दस्तयाब किया। वहीं आरोपी रामधन व हड़मानराम के ग्राम मालास की सरहद में छुपे होने की जानकारी मिलने पर मेड़ता रोड थानाधिकारी राजपालसिंह ने कार्रवाई करते हुए दोनों को दस्तयाब किया। एएसपी राजेश मीना ने बताया कि नागौर वृत्ताधिकारी हिम्मत चारण के निकटतम सुपरविजन में सदर थानाधिकारी रूपाराम के नेतृत्व में खींवसर व मेड़तारोड थाना की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार माह से फरार बस चालक की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी कैलाश के कब्जे की बोलेरो कैम्पर को जब्त किया जा चुका है।

Story Loader