Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे गाड़ी चला थानाधिकारी ने किया कमाल, यूं पकड़े नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी

72 घंटे गाड़ी चला कर थानाधिकारी ने लाखों की ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Nidhi Mishra

Jul 27, 2019

Thugs Arrested By Nagaur Police

72 घंटे गाड़ी चला थानाधिकारी ने किया कमाल, यूं पकड़े नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी

कुचेरा/ नागौर। जिनकी नजर अपने लक्ष्य पर हो तो परेशानियां भी पीछे हट जाती हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है स्थानीय पुलिस थाने ( nagaur police action ) के थानाधिकारी देवी लाल बिश्रोई ने। थानाधिकारी बिश्रोई ने मय जाब्ता करीब 72 घण्टे लगातार गाड़ी चलाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सल प्रभावित ( naxal Area ) बिलासपुर के होटल व कोरबा जिले के जंगलों ( korba forest ) से दो ठगों को गिरफ्तार ( thug arrested ) करने में सफलता हासिल की है।


थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक विकास पाठक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लोगों के लाखों रूपये ऐंठकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने वाले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के थाना हाड़ी चौक, रेलवे बंगलापाड़ा निवासी इंजीनियर सौरव चक्रबोर्ती 27 पुत्र समर चक्रबोर्ती को एक होटल से तथा प्रदेश के अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड जवाहर नगर निवासी विजेन्द्र सिंह 38 पुत्र गिरिराज सिंह लौहार को कोरबा के जंगलों से गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ ( police inquiry ) में करीब अस्सी लाख से ज्यादा की ठगी के मामले सामने आये हैं, जिनमें से 33 लाख की ठगी के तीन मामले स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामला और अधिक बढ़ते हुए करोड़ को भी पार कर सकता है।

ठगी की रकम से होटलों में करता था ऐश
थानाधिकारी बिश्रोई ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सम्बन्धित होटल पहुंचे तो पता चला कि आरोपी सौरव चक्रबोर्ती अपने कमरे में नहीं था। कॉल डिटेल ( call detail ) व लोकेशन उसी जगह मिलने पर सी सी टीवी फुटेज खंगाले तो वह अन्य मंजिल पर दूसरे कमरे में था। जिसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार वह ठगी के रूपयों से जमकर ऐश मौज करता तथा हजारों रूपये खर्च कर होटलों में शौक मौज पूरे करता था।