21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा के साथ आज होगा विशाल महायज्ञ का शुभारंभ

तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 4 से 12 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम, घर-घर बाँटे पीले चावल

2 min read
Google source verification
Molasar news

महायज्ञ समारोह को लेकर तैयारियों का जायजा लेते सरपंच व अन्य कार्यकर्ता।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 4 से 12 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम, घर-घर बाँटे पीले चावल

मौलासर. कस्बे के मेला मैदान स्थित मनोहरदास महाराज की बगीची में आज रविवार से 108 कुण्डीय विशाल महायज्ञ का शुभारंभ बल्डाधाम के महंत सीतारामदास के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया वही दूसरी ओर रविवार को निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर कस्बे सहित आसपास के गावों में कार्यकर्ताओं की टीमों ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिए। सरपंच हनुमान पूनिया ने बताया कि शोभायात्रा सुबह सवा सात बजे ग्राम डाबड़ा से आरम्भ की जाएगी जो रसीदपुरा, बावड़ी, लादडिय़ा से होते हुए अलखपुरा, किचक सहित आसपास के गावों से होती हुई वापस मौलासर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद सवा ग्यारह बजे कस्बे में बैडबाजे के साथ गाजे-बाजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में करीब ग्यारह सौ महिलाएं एक साथ कलश लेकर यात्रा में शामिल होगी। कलश यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से रवाना होगी जो कस्बे के धनकोली मार्ग से होते हुए मुख्य बस स्टैंड, बालाजी मंदिर, रघुनाथजी मंदिर से यज्ञ स्थल मनोहरदास बगीची पहुंचेगी। इस दौरान कस्बेवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
बनाए 108 वैदिक कुण्ड
महायज्ञ के लिए यज्ञ मण्डप में एक मुख्य वैदिक कुण्ड के अलावा गोबर के लेप से अलग-अलग 107 वैदिक कुण्ड बनाएं गए है। मुख्य यज्ञाचार्य चिरंजीलाल शास्त्री द्वारा महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलाई जाएगी।
मुख्य संत पहुंचे
महायज्ञ महोत्सव के मुख्य संत गोगोर के बल्डाधाम के महंत सीतारामदास के सानिध्य में होगा। शनिवार को सीतारामदास महाराज यज्ञ स्थल पहुंचे तथा महोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओ से जानकारी ली। वही रविवार से अन्य संत भी पहुंच जाएगे। साधु-संतों के ठहरने के लिए यज्ञ मण्डप के पास अस्थाई कुटिया बनाई गई है। जहां संत-महात्मा विश्राम कर सकेंगे।