
Took out procession, filled affidavit of not committing suicide, echoed Jai Jinendra
नागौर. विजयराज म. सा. की प्रेरण से आत्महत्या के रोकथाम के लिए रविवार को स्वाध्याय भवन से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा स्वाध्याय भवन से होते हुए बंसीवाला मंदिर तुलसी चौक, लोढो का चौक, कांच का मंदिर, दांती बाजार, बाजरवाड़ा, गांधीवाङी से होते हुए स्वाध्याय भवन वापस पहुंची। यात्रा में शामिल लोग आत्महत्या के प्रति रोकथाम करने वाले श्लोगन एवं माइक से लोगों को इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए चल रहे थे। इस मौके पर लोगों से आत्महत्या नहीं करने के लिए शपथ पत्र भी भराए गए। कई जगहों पर यात्रा का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर योगेश मुनि ने कहा कि जीवन में समय के अत्याधिक कठिन होने पर भी आत्महत्या सरीखा पाप नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष कमल किशोर कोठारी, उपाध्यक्ष सुरेश ललवानी, अधिवक्ता दशरथमल सिंघवी, लोकेश कोठारी, टोडरमल सुराणा, राजू चौरडिया, प्रदीप डागा, राजेश कोठारी, सुभाष ललवानी, दिलीप ललवानी, तनय ललवानी, वर्धमान सुराणा, चेतन सुराणा, अमितचंद सुराणा, मनोज कांकरिया, शूरवीर सुराणा, महावीर भूरट, प्रकाश चंद बोहरा, शांतिलाल चौधरी, पदम तोलावत, स्वदेश बांठिया, कमल बांठिया, हनुमान दुग्गङ, निर्मल सुराणा, मयंक कोठारी, ललिता कोठारी, मधु ललवानी, नीतू सिंघवी, मोनिका बोथरा, बबीता पिंचा, सीमा सुराणा, मंजू नाहटा, शशिकांता चौरडिया आदि शामिल थीं।
Published on:
10 Sept 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
