5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur patrika news. कलक्टर पहुंचे तोषीणा, बच्चों से किया अंग्रेजी संवाद, पाठ भी पढ़ाया

Nagaur patrika-विद्यार्थियों को अंगेजी में पारंगत करने के लिए कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने बताए गुर

less than 1 minute read
Google source verification
Toshina reached collector, spoke English to children, also taught lessons

Toshina reached collector, spoke English to children, also taught lessons

नागौर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तोषीणा पहुंचे। यहां पर बच्चों से अंग्रेजी में संवाद करने के साथ ही दसवीं की छात्राओं को अंग्रेजी का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने विद्यालय परिसर का अवलोकन करने के बाद संस्था प्रधान से विद्यालय संचालन संबंधी आवश्यक रिपोर्ट ली। पुस्तकालय कक्ष का नाम किसी महान शख्सियत के नाम पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्राओं से फीडबैक लिया और उन्हें अंग्रेजी विषय का एक पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान डॉ. सोनी ने शाला स्टॉफ को मार्गदर्शन दिया कि वे ऐसा वातावरण तैयार करें कि विद्यार्थी अधिक से अधिक अभ्यास करते हुए फरार्टेदार अंग्रेजी बोल सके। विद्यार्थियों को कम से कम प्रतिदिन 25-25 अंग्रेजी के मिनिंग मौखिक याद कराने का निर्देश देते हुए डॉ. सोनी ने शैक्षणिक स्टाफ से कहा कि एक अच्छे वातावरण और लगन से विद्यार्थियों को किसी भी भाषा में पारंगत बनाया जा सकता है। जिला कलक्टर ने संस्था प्रधान मगाराम बिजारिणया को विद्यालय की शैक्षणिक और भौतिक व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीपीसी बस्तीराम सांगवा, सुरेन्द्रसिंह चौधरी, कृष्णपाल राजू, मुकेश मोहनपुरिया, नीतू वर्मा व आनंद कुमार आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग